रोहतास कोऑर्डिनेटर मीट में पहुंचे आईपीएस विकास वैभव, कहा- उर्जा से भरे हैं बिहार के युवा; शिक्षा समता और उद्यमिता के विकास से ही बिहार सुंदर राज्य बनेगा

लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान के तहत कोऑर्डिनेटर मीट रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम में रविवार को हुई। शहर की एक निजी स्कूल की ऑडिटोरियम में आयोजित मीट में पहुंचे मुख्य अतिथि आईपीएस विकास वैभव ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

कोऑर्डिनेटर मीट को संबोधित करते हुए आईपीएस विकास वैभव ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से 22 मार्च 2021 को लेट्स इंस्पायर बिहार का आह्वान किया था, जो अब अभियान का रूप ले चुका है। सभी लोग जो अपने जीवनकाल में बिहार को बदलता देखना चाहते हैं, उज्ज्वल भविष्य बिहार का हो, जिसमें शिक्षा के लिए, स्वास्थ्य के लिए एवं रोजगार के लिए किसी को बाहर ना जाने पड़े। ऐसे बिहार के निर्माण के लिए साथ जुड़ना होगा। कहा कि लेट्स इंस्पायर अभियान के तहत वो प्रत्येक शनिवार और रविवार को लोगों के बीच रहते हैं, कल शनिवार को नवादा में था, आज सासाराम में आपके बीच हूं।

उन्होंने कहा कि जाति-धर्म से उठकर एक दूसरे को सहयोग और जागरूक कर ही हम खुद, समाज और बिहार को आगे बढ़ा सकते हैं। कहा कि इस मुहिम का उद्देश्य अपने बिहार के गौरव के बारे में नई पीढ़ी को बताना है। उन्हें अपने क्षेत्र के गौरवशाली परंपरा को बताते हुए उसकी तरफ अग्रसर करना है। उन्होंने बदलते बिहार की कल्पना को धरातल पर उतारने व संवारने के लिए युवाओं को आह्वान किया। विकास वैभव ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने जो प्राचीन इतिहास रचे थे। उसे आत्मसात करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि यदि बिहार को आगे बढ़ाना है तो हमें सोचना होगा। इसके लिए छोटी-छोटी चीजों को छोड़कर सामूहिक प्रयास करना होगा।

कहा कि यदि स्वयं तक सीमित रहेंगे, अपने बारे में सोचेंगे तो इससे बिहार नहीं बदलेगा। समाज के विकास के लिए जो पीछे छूट रहे हैं, उसको भी आगे लेकर चलना होगा। सबके विकास से ही बिहार बदलेगा। समाज के अच्छे लोगों को जोड़कर प्रयास करना होगा। हम सहयोग की भावना होगी तो हम कुछ भी हासिल कर सकते है। इसके पूर्व विकास वैभव के सासाराम पहुंचने पर लेट्स इंस्पायर अभियान से जुड़े कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। कार्यक्रम को पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष प्रमिला सिंह, एसपी वर्मा, स्वच्छता अभियान की आईकॉन मधु उपाध्याय, जीएम अंसारी एवं अन्य ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन यश उपाध्याय ने किया।

Ad*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here