सासाराम: बुद्ध पूर्णिमा पर नि:शुल्क सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन, शादी के बंधन में बंधे 8 जोड़े

सासाराम शहर में बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर गुरुवार को कुशवाहा सभा भवन में गुरुवार को आयोजित निःशुल्क सामूहिक विवाह समारोह में आठ वर-वधुओं ने सात फेरे लिए. परिणय सूत्र में बंधने वाले जोड़ों को प्रबुद्धजनों ने आशीर्वाद दिया. सुखद दाम्पत्य जीवन की शुभकामना दी गई.

कार्यक्रम की शुरुआत भगवान बुद्ध के पंचशील झंडा का झडोंतोलन सारनाथ से आये प्रसिद्ध बौद्ध भिक्षुक भंते धम चक्रधारी के द्वारा किया गया तथा अनेक बौद्ध चार्य तथा बाबा नीला नंद द्वारा बुद्ध वंदना के पश्चात खीर दान का वितरण किया गया. जिसके बाद बाराती और अतिथियों के लिए लंगर की शुरुआत किया गया. अतिथियों का स्वागत अभिनंदन मेयर काजल कुमारी एवं उपमेयर सत्यवंती देवी ने किया.

मौके पर कुशवाहा सभा भवन सासाराम के अध्यक्ष रविंद्र प्रसाद सिंह, ट्रस्टी संरक्षक सत्यनारायण स्वामी, बाबा अनजनेशा नंद सरस्वती, पूर्णवासी सिंह, ललित कुमार सिंह, रविंद्र प्रसाद मेहता, सत्यनारायण स्वामी, शिव कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह कुशवाहा, चंद्रशेखर सिंह समेत कई लोग मौजूद थे.

Ad*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here