सासाराम: नेहरू पार्क एक सप्ताह के लिए रहेगा बंद, जानिए वजह

सासाराम शहर का एकलौता पार्क नेहरू शिशु उद्यान एक बार फिर अगले एक सप्ताह तक बंद रहेगा. वन विभाग द्वारा उक्त पार्क का सौंदर्यीकरण कर बीते 25 मई को उद्घाटन के बाद शहरवासियों के हवाले किया गया था. लेकिन पार्क खुलने के कुछ दिन बाद ही पार्क में लगाये गए घास एवं पौधे को शरारती तत्वों द्वारा उखाड़ दिया गया. घास उखड़ने के कारण जगह-जगह मिट्ठी दिखाई देने लगी है. अब वन विभाग द्वारा पार्क में फिर से घास एवं पौधे लगाकर सौंदर्यीकरण किया जायेगा, जिसके लिए पार्क अगले एक सप्ताह के लिए शहरवासियों के लिए बंद रहेगा.

विदित हो कि पार्क के सौंदर्यीकरण के बाद उद्घाटन के वक्त डीएफओ मनीष कुमार वर्मा ने शहरवासियों से पार्क में प्लास्टिक व प्लास्टिक पैकेटों का इस्तेमाल नहीं करने, गंदगी न फैलाने एवं पार्क में किसी भी तरह के नुकसान ना पहुँचाने की अपील की थी. डीएफओ के मुताबिक शरारती तत्वों द्वारा पार्क में घास व पौधों का नुकसान पहुंचाने की वजह से पार्क को अगले सप्ताह तक पार्क को बंद रखा गया है. बंदी के दौरान पार्क में पुनः घास एवं पौधे लगाकर सौंदर्यीकरण किया जायेगा. कहा कि शरारती तत्वों पर कार्रवाई की जायेगी.

rohtasdistrict:
Related Post