सासाराम: ट्रेन की चपेट में आकर अधेड़ की मौत, रेलवे लाइन पार करते समय हुआ हादसा

सासाराम रेलवे स्टेशन के पश्चिम तकिया रेलवे गुमटी के पास अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि रेल लाइन पार करते समय अधेड़ ट्रेन की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना जीआरपी थाना को दी. मौके पर पहुंची जीआरपी की पुलिस ने शव का सासाराम सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक की पहचान भोजपुर जिले के आयर थाना के बलिगांवा गांव के 59 वर्षीय ललन सिंह के रूप में की गई है.

पोस्टमार्टम कराने पहुंचे परिजनों ने बताया कि मृतक काराकाट के पूर्व विधायक व भाजपा नेता राजेश्वर राज के अंगरक्षक विनोद सिंह के पिता है. पूर्व विधायक राजेश्वर राज ने भी अंगरक्षक के पिता की मौत पर शोक जताया है.

rohtasdistrict:
Related Post
whatsapp
line