सासाराम: लचर बिजली आपूर्ति के खिलाफ फूटा गुस्सा, आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

विद्युत विभाग द्वारा 24 घंटे विद्युत आपूर्ति करने का दावा किया जाता है. जबकि हकीकत यह है कि हल्की बारिश व तेज़ हवा के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र सहित शहरी क्षेत्र की बिजली गुल हो जाती है. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सासाराम के लालगंज गांव में पिछले 24 घंटे से विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को सासाराम-आरा स्टेट हाईवे को जाम कर दिया. लालगंज में सड़क जाम करते लोग विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग कर रहे थे. आक्रोशित लोगों ने विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

ग्रामीणों का कहना था कि 24 घंटे से अधिक हो गए, लेकिन गांव में विद्युत आपूर्ति बंद है. बिजली विभाग को इस समस्या को लेकर कई लोगों ने सूचना दी, लेकिन विभाग के कर्मी और पदाधिकारी सुध नहीं ले पाए. इस उमस भरी गर्मी में लोगों को पीने के लिए पानी भी मुश्किल हो गया. छात्र-छात्राओं का पठन-पाठन भी बाधित हो गया. व्यवसायी दुकान भी विद्युत आपूर्ति के अभाव में बंद दिखे. सड़क पर लोगों को उतरने से वाहनों की लंबी कतार लग गई. लालगंज गांव के पास सड़क जाम होने से सासाराम-आरा पथ पर सासाराम पोस्ट ऑफिस चौक से लेकर बैजला तक करीब तीन किलोमीटर लंबी वाहनों की कतार से पैदल चलना भी मुश्किल हो गया. सूचना पर पहुंचे प्रशासन-पुलिस ने समाजसेवी के सहयोग से आक्रोशित लोगों को समझाकर सड़क से हटाया.

rohtasdistrict:
Related Post