सासाराम: 13 सूत्री मांगों को ले निजी सुरक्षा गार्डों ने किया विरोध-प्रदर्शन

सासाराम सदर अस्पताल के निजी सुरक्षा गार्डों ने निजी सुरक्षा कर्मचारी यूनियन के बैनर तले 13 सूत्री मांगों को लेकर सदर अस्पताल परिसर में धरना प्रदर्शन के साथ गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दिया है. सुरक्षा गार्ड ने बैनर पोस्टर के साथ अस्पताल परिसर में मार्च भी किया और जमकर नारेबाजी की.

यूनियन के संरक्षक महेंद्र राम ने बताया कि 13 सूत्री मांगों को लेकर धरन प्रदर्शन के साथ अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू किया गया है. बताया कि सरकार द्वारा निर्धारित मजदूरी नहीं मिल रही हैं. सुपर वाइजर द्वारा गबन किया जा रहा. न सुरक्षा की व्यवस्था न ड्रेस है न जूता का पैसा मिलता है. सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी 12,320 रुपए है, लेकिन हमें सिर्फ 6 हजार रुपया मिलता है. कहा कि निजी सुरक्षा कंपनी बहाली के नाम पर 20 से 25000 वसूली कर रही है, लेकिन न्यूनतम मजदूरी भी नहीं दिया जा रहा है. कंपनी द्वारा कुछ गार्ड से ट्रांसफर के नाम पर भी रिश्वत लिया गया है. सुरक्षा गार्डों ने जांच की भी मांग की है. कहा कि यदि मांग पूरी नहीं होती है तो अनिश्चितकालीन तक हड़ताल जारी रहेगी. कहा कि जिला स्वास्थ्य समिति एवं एलिट फालकन कंपनी के बीच हुए सहमति पत्र की प्रति उपलब्ध कराई जाए.

इधर, इंद्रपुररी सिंचाई विभाग के दैनिक भोगी मजदूरों ने इंद्रपुरी स्थित सिंचाई विभाग मुख्य अभियंता कार्यालय के समीप बुधवार को धरना दिया। इस दौरान मजदूरों ने नौ माह से वेतन नहीं मिलने से नाराजगी जताते हुए पदाधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए। जल्द वेतन नहीं मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी। वहीं मजदूरों से मिलने पहुंचे सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता इमरान अहमद ने जल्द समस्या के निपटारे का भरोसा दिया।

rohtasdistrict:
Related Post