सासाराम: गलत ट्रेन पकड़ पहुंचे एनआरआई से छिनतई, एटीएम से रूपये भी निकाले; जांच में जुटी पुलिस

सासाराम नगर थाना क्षेत्र के करगहर मोड़ पर मंगलवार की देर रात एक व्यक्ति से छिनतई का मामला सामने आया है. पीड़ित गोवा का मूल निवासी सेवी डिसिल्वा बताया जाता है तथा उसके पास बेल्जियम के नामोर की अस्थाई नागरिकता है. लगभग चार की संख्या में रहे अपराधियों ने उसका लैपटॉप, मोबाइल, एटीएम व लगभग एक हजार यूरो लूट लिया. एटीएम से 50 हजार की निकासी भी अपराधियों ने कर ली है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

बताया जा रहा है कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मोबाइल और लैपटॉप के लोकेशन के आधार पर करगहर मोड स्थित महादलित बस्ती में दोपहर में छापेमारी की. उसी समय उक्त व्यक्ति के एटीएम कार्ड से तकिया के एक एटीएम से 50 हजार निकाल लिए गए. जैसे ही पुलिस को इसकी जानकारी हुई, पुलिस तत्काल एटीएम के पास पहुंची. लेकिन अपराधी इतने शातिर थे कि गमछा से मुह बांध और चेहरे पर मास्क लगा एटीएम में प्रवेश किए थे. इस कारण एटीएम के सीसीटीवी कैमरे से भी उनकी पहचान नहीं हो पाई. हालांकि पुलिस ने छिनैती में शामिल अपराधियों का सुराग निकाल लिया है.

एसडीपीओ के मुताबिक उक्त एनआरआई अपने किसी काम से वाराणसी आए थे. उन्हें वहां से वापस दिल्ली जाना था. इसी क्रम में उन्होंने कोलकाता रूट की गलत ट्रेन पकड़ ली. ट्रेन में जब उन्हें अपना बर्थ ढूंढने से भी नहीं मिला तो पता चला की गलत रुट का ट्रेन पकड़ लिया है. इतने देर में ट्रेन सासाराम स्टेशन पहुंच चुकी थी. उक्त एनआरआइ वाराणसी वापस जाने के लिए सासाराम स्टेशन पर उतर गए. उसी समय कुछ असामाजिक तत्व के लोग उन्हें अकेला देख होटल दिलाने के नाम पर स्टेशन से बाहर लेकर आए और लूटपाट की. जल्द ही सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here