कोरोना महामारी के दौरान किराना दुकानदारों द्वारा मनमाने दाम पर सामानों की बिक्री की जा रही है. इसे लेकर प्रशासनिक अधिकारियों सासाराम शहर के किराना व जेनरल स्टोर की दुकानों में छापेमारी की. जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के निर्देश पर अपर अनुमंडल पदाधिकारी रिजवान फिरदौस कुरैशी तथा जिला आपूर्ति पदाधिकारी समरेन्द्र कुमार ने दर्जनों किराना दुकानों में छापेमारी की. प्रशासनिक अधिकारियों ने छापेमारी के दौरान पहले से दुकान में उपस्थित ग्राहकों से पूछताछ की. किस दर से सामान खरीदा, यह जानकारी हासिल की. खरीदारी की गई सामाग्रियों के मूल्य का मिलान भी किया गया.
जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा कि जांच के दौरान विक्रय मूल्य सही पाये गए. उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि किसी भी तरह की कालाबाजारी एवं अधिक राशि लेने की शिकायत मिलने पर दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. कालाबजारी पर रोक लगाने के लिए जिलेभर में अभियान चलाया जा रहा है. दुकानों में आवश्यक वस्तुओं के दर का भी निर्धारण कर प्रदर्शित किया गया है. ताकी दुकानदार किसी से मनमानी पैसा नही वसूल कर सके. सभी व्यापारियों के पास चावल, आटा, दाल, चीनी, तेल, आलू, प्याज आदि का प्रयाप्त स्टाॅक है तथा बाजारों में सामानों की कमी न हो इसपर विषेश ध्यान रखा जा रहा है. जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा कि संकट के घड़ी में सभी लोग सहयोग की भावना से कार्य करें. अगर गलत करते पकडे जाएंगे तो आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कठोर कार्रवाई किया जाएगा.