सासाराम रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की सर्तकता से आत्महत्या का प्रयास कर रहे युवक को नया जीवनदान मिला. आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि सोमवार रात्री एक 26 वर्षीय युवक आत्महत्या करने को लेकर प्लेटफार्म संख्या दो के पश्चिमी छोर से कुछ दूरी पर रेलवे ट्रैक के बीच लेटा हुआ था.
उसी दौरान डयूटी में तैनात प्रधान आरक्षी राकेश कुमार कन्नौजिया की नजर लेटे हुए उस युवक पर गई. आरक्षी दौड़ कर वहां गया और उस युवक को ट्रैक से हटाने लगा. लेकिन, युवक जान देने की आमादा था. काफी मशक्कत करने के बाद युवक को ट्रैक से उठा कर आरपीएफ थाना लाया गया.
आरपीएफ थाना पर पूछताछ के दौरान युवक ने अपना परिचय सासाराम के शोभागंज मुहल्ले का निवासी राजीव कुमार बताया और परिवारिक कारणों से तंग आकर जान देने की कोशिश की बात बताई. आरपीएफ के कर्मचारियों ने युवक के बताए हुए पते पर सूचना देकर उनके परिजनों को बुलाया. आरपीएफ द्वारा सूचना पाकर पहुंचे युवक के पिता ने उसे समझा कर अपने साथ घर ले गए.