सासाराम के भारतीगंज में सामाजिक संस्था ने होली के पूर्व महादलित बस्ती में बच्चों के चेहरे पर खुशियां बांटी. एचएचएफसी द्वारा संचालित सप्तरंग संस्था के सदस्यों ने बच्चों के साथ ऑर्गेनिक होली खेली और जमकर धमाल भी मचाया. बच्चों ने होली के गानों पर डांस भी किया.
इस दौरान बस्ती की बच्ची संजना अपने घर से पालक लायी. रीतिका चुकंदर, तो कोमल हल्दी. गीता, गुंजन, सरीता, राहुल अपने-अपने घर से आलारोट का आटा लेकर आये. जहां सदस्यों ने बच्चों को ऑर्गेनिक रंग बनाना सिखाया और फिर उसी रंग से बच्चों ने जमकर होली खेली. संस्था की को-ऑर्डिनेटर पूर्विका ने बताया कि पानी की बचत के साथ साफ-सुथरे माहौल में होली खेलने को बच्चों को बताया गया. ऑर्गेनिक रंग से बच्चों के चेहरों पर किसी तरह का प्रभाव नहीं पड़ता है. सभी बच्चे खुश थे. बच्चे होली के गीतों पर जमकर ठुमका लगाये. फिर सभी ने मिलकर मिठाई व पकवानों का आनंद लिया. मौके पर संस्था के शिवम पांडेय, पुनित पांडेय, वर्षा नंदा, जह्नावी, मनीष, किसन कुमार व रौनक कुमार आदि मौजूद रहे.