रोहतास: सिविल कोर्ट के प्रतिलिपि विभाग की सीलिंग टूटी, दो कर्मी को लगी चोट

रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम में सिविल कोर्ट में अवस्थित प्रतिलिपि विभाग के कमरे की छत का सीलिंग टूट कर गिर पड़ी. जिससे विभाग के कर्मी संतोष कुमार चौरसिया और मुनि लाल मंडल चोटिल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा.

कर्मियों का कहना है कि जिला न्यायालय के उत्तर साइड में स्थित भवन जर्जर हाल में है, जिससे काम काज करना मुश्किल हो गया है. पूर्व में भी कोर्ट रूम और चैंबर की स्थिति को लेकर कई बार सवाल उठते रहे है.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post