सासाराम: शेरशाह महोत्सव में लेजर शो व डांस होंगे आकर्षण का केंद्र, सजेगी बॉलीवुड गायकों की महफिल; महिलाओं के बैठने की व्यवस्था अलग होगी

रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम में पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन रोहतास द्वारा 21 मई शनिवार से आयोजित दो दिवसीय शेरशाह सूरी महोत्सव की तैयारी अंतिम चरण में है. महोत्सव का आयोजन स्थानीय फजलगंज स्टेडियम में किया गया है. कार्यक्रम स्थल पर शेरशाह मकबरा के थीम पर मंच बनाया जा रहा है. महोत्सव में देश के जाने-माने गायकों की सुर संगीत से महफिल सजेगी. कार्यक्रम में महिलाओं को बैठने के लिए अलग से ब्लॉक बनाए गए है.

इस बार जिले में पहली बार शेरशाह सूरी महोत्सव पर लेजर शो एवं लेजर डांस का आयोजन किया गया है. महोत्सव के पहले दिन 21 मई को शाम में लेजर शो के माध्यम से शेरशाह के इतिहास से रूबरू होने का मौका मिलेगा. वही महोत्सव में बॉलीवुड गायक यासिर देसाई, बॉलीवुड गायिका आकांक्षा शर्मा, बॉलीवुड व सूफी गायक सलमान अली, गायिका अदिति पान एवं लोकगायिका रानी शर्मा उम्दा प्रस्तुति देकर दर्शकों का दिल जीतेंगे. रंग सेतु द्वारा सूफी गायन की प्रस्तुति होगी. वहीं, मुंबई डांस ग्रुप द्वारा मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति की जाएगी.

डीपीआरओ सत्यप्रिय कुमार ने बताया कि 21 मई को सुबह 6 बजे सासाराम रेलवे स्टेशन से शेरशाह के मक़बरे तक प्रभातफेरी निकाल कर शेरशाह महोत्सव का आगाज होगा. 21 मई को ही पूर्वाह्न 11 बजे फजलगंज स्थित मल्टीपर्पस हॉल में मुशायरे एवं गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा. जिसमें शायर सुहैल उस्मानी, नूरी परवीन, शमीम काजमी, असर फरीदी, पूनम श्रीवास्तव, अहमद आजमी, फ़जीहत गहमरी, डॉ. प्रो गुरुचरण सिंह, जीएम अंसारी समेत अन्य लोग शामिल होंगे. इसी दिन शाम 6 से 10 बजे तक स्वागत गान एवं नृत्य, संगीत यात्रा का तबला एवं लोक गयाक, इंडिया गौट टैलेंट एक्रोबेटिक डांस की प्रस्तुती की जाएगी.

इसके बाद बॉलीवुड गायक यासिर देसाई एवं बॉलीवुड गायिका आकांक्षा शर्मा की सुर संगीत से महफिल सजेगी. जबकि 22 मई को शाम 6 से 10 बजे तक लोकगायिका रानी शर्मा द्वारा लोकगीत एवं सूफी गायन की प्रस्तुत की जाएगी. इसके बाद गायिका अदिति पान एवं बॉलीवुड व सूफी गायक सलमान अली की सुर संगीत से महफिल सजेगी. डीएम धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि महोत्सव का मुख्य उद्देश्य जिले में पर्यटन को बढ़ावा देना है. शेरशाह महत्वपूर्ण पुरातात्विक विरासतों की तरफ देश-विश्व स्तर पर पर्यटकों का ध्यान आकर्षित करना है. उन्होंने बताया कि महोत्सव में पहली बार लेजर शो के माध्यम से जालोर के शेरशाह के इतिहास को दिखाया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here