सासाराम: शेरशाह महोत्सव में सुर संगीत की सजेगी महफिल, ये बॉलीवुड गायक मचाएंगे धमाल

कोरोना संक्रमण के कारण दो साल बाद सासाराम में पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन रोहतास द्वारा आगामी 21 व 22 मई को शेरशाह सूरी महोत्सव का आयोजन स्थानीय फजलगंज स्टेडियम में किया जा रहा है. महोत्सव में देश के जाने-माने गायकों की सुर संगीत से महफिल सजेगी. महोत्सव के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी गई है. 

इस बार महोत्सव में देश के प्रख्यात बॉलीवुड गायक यासिर देसाई, बॉलीवुड गायिका आकांक्षा शर्मा, बॉलीवुड व सूफी गायक सलमान अली, गायिका अदिति पान एवं लोकगायिका रानी शर्मा उम्दा प्रस्तुति देकर दर्शकों का दिल जीतेंगे. रंग सेतु द्वारा सूफी गायन की प्रस्तुति होगी. वहीं, मुंबई डांस ग्रुप द्वारा मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति की जाएगी. डीपीआरओ सत्यप्रिय कुमार ने बताया कि 21 एवं 22 मई को आयोजित होने वाले इस दो दिवसीय समारोह में 21 मई को सुबह 6.00 बजे सासाराम रेलवे स्टेशन से शेरशाह के मक़बरे तक प्रभातफेरी निकाली जाएगी.

21 मई को ही पूर्वाह्न 11 बजे फजलगंज स्थित मल्टीपर्पस हॉल में मुशायरे एवं गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा. इसी दिन शाम 6.00 से 10.00 बजे तक स्वागत गान एवं नृत्य, संगीत यात्रा का तबला एवं लोक गयाक, इंडिया गौट टैलेंट एक्रोबेटिक डांस की प्रस्तुती की जाएगी. इसके बाद बॉलीवुड गायक यासिर देसाई एवं बॉलीवुड गायिका आकांक्षा शर्मा की सुर संगीत से महफिल सजेगी.

जबकि 22 मई को शाम 6.00 से 10.00 बजे तक लोकगायिका रानी शर्मा द्वारा लोकगीत एवं सूफी गायन की प्रस्तुत की जाएगी. इसके बाद गायिका अदिति पान एवं बॉलीवुड व सूफी गायक सलमान अली की सुर संगीत से महफिल सजेगी. डीएम धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि महोत्सव का मुख्य उद्देश्य जिले में पर्यटन को बढ़ावा देना है. शेरशाह महत्वपूर्ण पुरतात्विक विरासतों की तरफ देश-विश्व स्तर पर पर्यटकों का ध्यान आकर्षित करना है.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post