रोहतास सिविल सर्जन व जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम के ऊपर लगाए गए आरोपों की जांच करने के लिए शनिवार को दो सदस्यीय टीम सदर अस्पताल सासाराम पहुंची. क्षेत्रीय अपर निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं पटना प्रमंडल द्वारा गठित दो सदस्यीय जांच दल में क्षेत्रीय उपनिदेशक डॉ अमरेंद्र नारायण साही व क्षेत्रीय उपनिदेशक (एनसीडी) डॉक्टर प्रदीप नंदन शामिल थे. लगभग पांच घंटे तक चले जांच में दल में आरोपों की बारी-बारी से जांच की गई. जांच अधिकारियों ने रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया और ना हीं मीडिया कर्मियों को इसकी जानकारी दी.
बताया जाता है कि राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व महासचिव रामरूप सिंह के द्वारा सिविल सर्जन डॉ केएन तिवारी एवं डीपीएम अजय कुमार पर कई घोटालों को लेकर शिकायत की गई थी. शिकायत पर क्षेत्रीय अपर निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं पटना प्रमंडल के द्वारा दो सदस्यीय टीम बना कर जांच का आदेश आदेश निर्गत किया गया था. इसके अलोक में जांच टीम के अधिकारियों ने सिविल सर्जन कार्यालय एवं डीपीएम कार्यालय में लगभग पांच घंटे जांच कर कई अहम दस्तावेज हासिल कर अस्पताल से रवाना हुए.