सासाराम शहर के पुराने जीटी रोड के पास स्थित मीना बाजार में शुक्रवार तड़के सुबह आग लग गई. जिससे दो दुकानें जलकर राख हो गई. बताते हैं कि आगलगी में लाखों का सामान जलकर नष्ट हो गया है. तड़के सुबह जब कुछ लोगों ने आग देखा, तब दुकानदारों को सूचना मिली.
बदहवास दुकानदार भागते हुए दुकान पर पहुंचे, तो देखा कि आग की लपटे उठ रही है. तुरंत फायर ब्रिगेड को फोन किया गया. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया. मौके पर पहुंचे दुकानदार मोहम्मद कासान ने बताया कि सुबह साढ़े पांच उनके पास फोन आया कि दुकान में आग लगी है. वे भागे-भागे दुकान पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को फोन किया. तब तक आग बढ़ गई थी.
बताया कि दो दुकान पूरी तरह से जल गए है, जबकि दो दुकान आंशिक रूप से जल गए है. सासाराम नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि आग किस कारण लगी इसका पता नहीं चल पाया है. प्रभावित दुकानदारों द्वारा अभी कोई आवेदन नहीं दिया गया है.