सासाराम के कुम्हऊ में हावड़ा-मुंबई मेल पर पथराव, दर्जनों यात्री घायल

सेना बहाली में अग्निपथ स्कीम के विरोध में बिहार में बवाल जारी है. शुक्रवार को राज्य के अलग-अलग जिलों में प्रदर्शकारियों ने जमकर उत्पात मचाया. रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम में भी प्रदर्शनकारियों ने जमकर उत्पात मचाया. सुबह में सड़क पर छात्रों की आड़ में उपद्रवी तत्व भी उतर आए. इस दौरान उपद्रवियों ने बीजेपी कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ की. इसके बाद टोल प्लाजा के कुछ हिस्सों में आग लगा दी. इस बीच प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प भी हुआ.

इसी बीच हावड़ा मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन जैसे ही सासाराम से चलकर कुम्हऊ रेलवे स्टेशन के समीप पहुंची तो हिंसक प्रदर्शनकारियों ने उस पर पथराव कर दिया और इस पथराव में बॉम्बे मेल एक्सप्रेस ट्रेन में सवार दर्जनों यात्रि घायल हो गए. भयभीत यात्रियों ने तब सीटों के नीचे शरण ली. पथराव में ट्रेन का शीशा भी टूट गया, जबकि यात्री जान बचाने के लिए सीटों के नीचे बैठे नजर आए. ट्रेन के पीडीडीयू नगर जंक्शन (चंदौली) पहुँचने पर कड़ी सुरक्षा के बीच घायल यात्रियों को ट्रेन से उतार प्राथमिक इलाज कराया गया.

इधर, सासाराम शहर में सड़क से लेकर रेलवे ट्रैक तक चले तोड़फोड़ और आगजनी की घटना में पुलिस ने अलग-अलग थानों में आठ एफआईआर दर्ज किया है. मामले में 28 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि 65 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है. रोहतास डीएम धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि उपद्रवियों पर नजर रखी जा रही है. स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण और शांतिपूर्ण है. कानून को हाथ में लेने का किसी को मौका नहीं दिया जाएगा. उत्पात मचाने वालों की पहचान की जा रही है. अव्यवस्था फैलाने वाले को चिन्हित किया गया है और कार्रवाई की जा रही है.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post