सासाराम में नेटवर्किंग कंपनी में काम करने वाले अंबा के युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत

सासाराम शहर में रहकर ग्लोबल नाम की एक नेटवर्किंग कंपनी में काम कर रहे युवक की शनिवार देर शाम संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. मृतक की पहचान औरंगाबाद जिले के अंबा थाना क्षेत्र के मझौली गांव निवासी जोगेंद्र ठाकुर के 32 वर्षीय पुत्र रोहित ठाकुर के रूप में हुई है. पुलिस ने रविवार को शव का पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया है.

घटना के बारे में मृतक की मां बिंदा देवी ने बताया कि उनके पुत्र को नेटवर्किंग कंपनी में काम करने के नाम पर गत दो वर्ष से सासाराम में बंधक बना कर रखा गया था. इन दो सालों में उनके बेटे से कभी परिवार को मिलने नहीं दिया गया. कभी कभार फोन पर ही उससे बात हो पाती थी.

बताया कि बस इतना पता है कि नेटवर्किंग के नाम पर ठगी करना सिखाया जाता था. लड़का उनके चंगुल से छूटकर भाग ना जाय इस डर कंपनी उन्हें कभी एकमुश्त पैसा भी नहीं देती थी. कहा कि किसी पप्पू कुमार नाम के लड़के ने रोहित के बीमार होने की सूचना दी. यहां पहुंचने पर पता चला कि उनके बेटे की मौत हो गई थी. सासाराम एसडीपीओ संतोष कुमार राय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post