ठंड से बचने के लिए सासाराम नप ने शहर में जलाया अलाव

लगातार बढती ठंड को देखते हुए सासाराम नगर परिषद ने शहर के चौराहो एवं सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था शुरू की है. अलाव जलते देख अगल-बगल के लोगों को ठंड से राहत मिला. नगर परिषद द्वारा शहर के सार्वजनिक स्थल जैसे पोस्ट ऑफिस मोड, करगहर मोड रैन बसेरा के पास, बस स्टैंड सहित अन्य जगहो मे अलाव जलवाया जा रहा है. कुछ जगहों में अभी भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गई जहां लोग कचरा, लकड़ी के डब्बे जलाकर रात काटने के लिए मजबूर हो रहे हैं.

Ad.

वहीं, मच्छरों से निजात पाने के लिए नगर परिषद द्वारा सासाराम शहर में फॉग मशीन से मच्छर नाशक दवा का स्प्रे कराया जा रहा है. शहर की गलियों में फॉगिंग मशीन से धुआं छोड़ा जा रहा है जिससे मच्छर न पनप सकें.

सासाराम बस पड़ाव में जलता अलाव

कार्यपालक पदाधिकारी अभिषेक आनंद ने बताया कि शहर सार्वजनिक जगहों में अलाव की व्यवस्था कराई गई है. अगर कुछ जगहों पर अलाव की जरूरत है तो वहां भी निर्देशित कर अलाव जलवाया जाएगा. नगर परिषद की ओर से शहर के विभिन्न स्थानों पर तब तक यह व्यवस्था रहेगी जब तक मौसम का पारा बढ़ न जाय. 

rohtasdistrict:
Related Post