रेलवे यात्रियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि पिछले डेढ़ साल से बंद पड़ी पैसेंजर ट्रेनें अब अनलॉक हो गई हैं. कोरोना संक्रमण घटते ही दैनिक यात्री भी अब काम पर निकलने लगे हैं. इस कारण सवारी गाडियों में भीड़ बढ़ गई है. यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल की ओर वर्तमान मे चलाई जा रहीं पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों के अलावा सासाराम-पटना एवं डेहरी ऑन सोन-बरवाडीह पैसेंजर समेत छह जोड़ी पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जा रहा है.
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि 03611 पटना-सासाराम पैसेंजर स्पेशल एवं 03612 सासाराम-पटना पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन एक अगस्त से पुनर्बहाल होगा, जो अगले आदेश तक जारी रहेगा. जबकि 03311 बरवाडीह-डेहरी ऑन सोन पैसेंजर स्पेशल व 03312 डेहरी ऑन सोन-बरवाडीह पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन दो अगस्त से पुनर्बहाल होगा, जो अगले आदेश तक जारी रहेगा. इन पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का ठहराव, मार्ग एवं समय पहले की तरह ही होगा. उन्होंने कहा कि इन पैसेंजर ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम हेतु जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना आवश्यक होगा.