एक अगस्त से पटरी पर लौटने वाली सासाराम-पटना पैसेंजर ट्रेन का परिचालन रद्द

पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत संचालित की जाने वाली पटना-सासाराम व सासाराम-पटना पैसेंजर स्पेशल ट्रेन पुनर्बहाल शुरू होने से पहले ही रद्द कर दिया गया है। बता दें कि इस ट्रेन का परिचालन एक अगस्त से होने वाला था। जिसकी प्रेस विज्ञप्ति पूर्व मध्य रेलवे ने जारी की थी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार के मुताबिक तकनीकी कारणों से पटना-सासाराम पैसेंजर स्पेशल एवं सासाराम-पटना पैसेंजर स्पेशल का परिचालन अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है।

इसके अलावे पिछले दो दिनों से बंगाल हो रही लगातार बारिश के कारण पिट मेंटेनेंस लाइन और हावड़ा एरिया में जल जमाव के की स्थिति पैदा हो गई है। हावड़ा से खुलकर पूर्व मध्य रेल से गुजरने वाली कुछ स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में शनिवार बदलाव किया गया है।

परिचालन रद्द की गई ट्रेनें: 30-07-2021 को हावड़ा से खुलने वाली 02303 अप हावड़ा-नई दिल्ली स्पेशल। 30-07-2021 को हावड़ा से खुलने वाली 02353 हावड़ा-लालकुंआ स्पेशल30-07-2021 को अद्रा से खुलने वाली 08013 अद्रा-बोकारो स्टील सिटी स्पेशल।

पुनर्निर्धारित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें: 30-07-2021 को हावड़ा से खुलने वाली 02323 अप हावड़ा-बाड़मेर स्पेशल हावड़ा से निर्धारित समय 18.50 बजे के बदले 23.55 बजे खुलेगी। 30-07-2021 को हावड़ा से खुलने वाली 03009 हावड़ा-योग नगरी ऋषिकेश स्पेशल हावड़ा से निर्धारित समय 20.25 बजे के बदले 23.45 बजे खुलेगी। 30-07-2021 को हावड़ा से खुलने वाली 02331 हावड़ा-जम्मूतवी स्पेशल हावड़ा से निर्धारित समय 23.55 बजे के बदले 31.07.2021 को 03.30 बजे खुलेगी।

Ad.

rohtasdistrict:
Related Post