ईद के मद्देनजर एसडीएम व एएसपी ने सासाराम में किया फ्लैग मार्च

ईद में शहर में सर्तकर्ता और सुरक्षा को लेकर पुलिस-प्रशासन ने गुरुवार को सासाराम शहर में फ्लैग मार्च किया. लॉकडाउन का पालन कराने और ईद के दौरान कहीं भी भीड़ नहीं लगने देने के लिए पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च किया गया. फ्लैग मार्च की अगुवाई एसडीएम मनोज कुमार व एएसपी अरविंद प्रताप सिंह ने की. उनके नेतृत्व में नगर थाना से फ्लैग मार्च शुरू हुआ. जो अड्डा रोड, शेरगंज,आलमगंज, थाना मोड़ होते हुए शहर के अनेक मोहल्लों की गलियों में भी मार्च करते हुए पुन: नगर थाना के परिसर में पहुंचे.

एएसपी अरविन्द प्रताप सिंह ने रोजेदारों से कोरोना से बचाव के मद्देनजर कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील की. सोशल डिस्टेंस व मास्क पहनने की अनिवार्यता पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि अगर बहुत जरुरी हो तभी घर से बाहर निकलें. लापरवाह लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी. र्माच में कार्यपालक पदाधिकारी अभिषेक आनंद, नगर थानाध्यक्ष कामख्या नारायण सिंहके अलावा भारी संख्या में पुलिसकर्मी शामिल थे.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post