सूर्यपुरा में छठ घाट का एसडीएम ने किया निरीक्षण, सुरक्षा को ध्यान में रखकर की जा रही व्यवस्था

रोहतास जिले के सूर्यपुरा प्रखंड स्थित बड़ा तालाब पर होने वाले छठ को लेकर शुक्रवार को बिक्रमगंज एसडीएम सह आईएएस प्रियंका रानी ने दल-बल के साथ घाट पर चल रही तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने घाट पर की जाने वाली सभी तैयारियां, बेरिकेटिंग, साफ-सफाई, रोशनी, पेयजल, अस्थाई शौचालय, चेंजिंग रूम व गोताखोर के तैनाती को लेकर निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए छठ घाट के इर्द-गिर्द पौधारोपण भी किया.

एसडीएम प्रियंका रानी ने सरकार द्वारा निर्देशित कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से ध्यान रखते हुए सभी लोगों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखने के लिए पूजा कमेटी एवं श्रद्धालुओं से अपील की है. एसडीएम ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी छठ घाट पर क्विक रिस्पांड टीम का भी तैनाती करने की बात कही है. विदित हो कि सूर्यपूरा स्थित बड़ा तालाब पर छठ का अर्घ्य देने दूरदराज से भी लोग आते हैं. जिसके कारण छठ घाट पर काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रहती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here