16 से सियालदह-अजमेर कैंसिल, इस नहीं चलेगी लुधियाना एक्सप्रेस

काेहरे के कारण यात्री सुरक्षा काे ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनें के परिचालन के समय में कटाैती करने के साथ कई ट्रेनाें काे रद्द करने का निर्णय लिया है. इसमें रोहतास जिले डेहरी-ऑन-सोन एवं सासाराम स्टेशन से गुजरने वाली गंगा-सतलज एक्सप्रेस और सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस शामिल हैं.

Ad.

गंगा-सतलज एक्सप्रेस 17 दिसंबर से प्रत्येक गुरुवार काे धनबाद से और प्रत्येक शनिवार काे फिराेजपुर से 30 जनवरी तक नहीं चलेगी. सियालदह-अजमेर के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 02987/88 अप एवं डाउन 16 दिसम्बर से 31 जनवरी तक रद्द रहेगी.

इसे लेकर पूर्व मध्य रेलवे की ओर से गुरुवार काे अधिसूचना जारी कर दी गई है. रद्द के दिनाें में पहले से बुक कराए गए टिकट का यात्रियों को पूरा रिफंड मिलेगा. प्रतिदिन चलने वाली अजमेर-सियालदह स्पेशल ट्रेन को अजमेर से 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक और सियालदह से 17 दिसंबर से एक फरवरी तक रद्द किया है. पश्चिम बंगाल, झारखंड और मध्य बिहार के जिले गया, नवादा, शेखपुरा, जहानाबाद, औरंगाबाद और रोहतास के यात्रियों के लिए यह पसंदीदा ट्रेन है.

कुहासे से घिरा डेहरी स्टेशन

दरसअल, कोरोना के कारण लॉकडाउन में सियालदह-अजमेर स्पेशल ट्रेन का परिचालन काफी दिनों तक बंद रहा था. उसके बाद कुछ महीनों से सियालदह-अजमेर स्पेशल ट्रेन को पूजा स्पेशल के रूप में चलाया जा रहा है. सियालदह-अजमेर पूजा स्पेशल को रद्द कर दिए जाने के बाद अब रोहतास से अजमेर जाने के लिए एक भी ट्रेन अब नहीं रहेगी. इसके अलावा यूपी होते हुए राजस्थान जाने वाली एक ट्रेन जोधपुर स्पेशल है. उससे जयपुर तक ही यात्री जा सकते है. अजमेर जाने वाले यात्रियों को सियालदह-अजमेर स्पेशल ट्रेन को रद्द होने से समस्‍या से दो-चार होना पड़ेगा. ऐसे में हावड़ा-जोधपुर स्पेशल ट्रेन पर यात्रियों का दबाव काफी बढ़ जाएगा. इस ट्रेन में एसी कोच और सेकेंड क्लास की सभी सीटें भरी रहती है. ट्रेन में नो-रूम और वेटिंग वालों की कतार ज्यादा होती है.

इन तारीखों को नहीं चलेंगी लुधियाना एक्सप्रेस:

अप गंगा-सतलज एक्सप्रेस (सासाराम एवं डेहरी से) : 18, 25 दिसंबर और 01, 08, 15, 22 व 29 जनवरी

डाउन गंगा-सतलज एक्सप्रेस ( सासाराम एवं डेहरी से) : 20 और 27 दिसंबर और 3, 10, 17, 24, और 01 फरवरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here