सासाराम शहर में चलाया जा रहा सैनिटाइजेशन अभियान

जिले भर में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में लोगों को कोरोना से बचाने के लिए जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के निर्देश पर शनिवार से सासाराम शहर में नगर निगम द्वारा वृहद सैनिटाइजेशन अभियान चलाया जा रहा है. शहर के सभी वार्डों में यह अभियान चलाया जाएगा. इसके लिए फायर विभाग की गाड़ियां सैनिटाइजेशन किया जा रहा है. जिस गलियों में गाड़ियां नहीं पहुंच पाएंगी, वहां निगम के कर्मी हैंड मशीनों के जरिये सैनिटाइज करेंगे.

इस कार्य में दमकल कर्मी के अलावे वॉलंटियर्स के रूप में सबल के युवा समेत अन्य स्वयंसेवी लोग भी अहम भूमिका निभा रहे है. नगर आयुक्त अभिषेक आनंद ने बताया कि निगम के सभी वार्डों में सैनिटाइजेशन अभियान शुरू कर दिया गया है. शहर में मुख्य सड़कों के साथ-साथ गली-मोहल्लों, मुख्य बाजार, सरकारी, अर्द्ध सरकारी समेत निजी कार्यालयों में सैनिटाइज किया जा रहा है. अभियान को लेकर शहर के युवा वॉलंटियर्स की टीमें भी बनाई गईं है.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post