रोहतास: सात दिवसीय एनएसएस कैंप का हुआ समापन, स्वयंसेवक किये गये सम्मानित

सासाराम के एसपी जैन कॉलेज में एनएसएस के सात दिवसीय कैंप का सोमवार को समापन हो गया. इस मौके पर बच्चों ने बिना किसी स्वार्थ के देश व समाज के सेवा का संकल्प लिया. वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम से अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। समापन समारोह की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई. इसके बाद एनएसएस के मीडिया प्रभारी नीतीश कुमार मिश्र ने गणेश वंदना प्रस्तुत की. जिसके बाद प्राचार्य राजेश कुमार सिन्हा, एनएसएस के जिला नोडल पदाधिकारी डॉ रंजीत कुमार पांडेय, शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रकाश तिवारी, शिक्षक संघ के सचिव डॉ राजेंद्र प्रसाद सिंह, शिक्षकेतर संघ के अध्यक्ष मो मोहसीन आरजू, शिक्षकेतर संघ के सचिव अरविंद कुमार पांडेय, राजनीतिक विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ अलाउद्दीन अजीजी और हिंदी के विभागाध्यक्ष डॉ रोशन सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया.

इसके बाद रुचि पांडेय ने एनएसएस गीत को मनमोहक आवाज में गाया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रभारी प्रचार्य डॉ. राजेश कुमार सिन्हा ने स्वयंसेवको को संबोधित करते हुए कहा कि इस सप्तदिवसीय कैंप ने स्वयंसेवको की प्रतिभा को निखार कर सामने ला दिया है. कैंप के दौरान प्राप्त अनुभव आपके जीवन मे बहुत काम आएंगे. कार्यक्रम में दिवाकर कुमार और सौरभ ने अपने मधुर संगीत द्वारा श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर बांधे रखा. इसी दौरान चंद्रपति सिंह,  शदाफ फातिमा,लिशा खाना ने कविता सुनाई. कार्यक्रम का संचालन वरीय स्वयंसेवक नीतीश कुमार मिश्र ने और धन्यवाद ज्ञापन जिला नोडल पदाधिकारी डॉ. रंजीत कुमार पांडेय ने किया. मौके पर गणित विभागाध्यक्ष डॉ उज्जवल कॉति घोषाल, डॉ शिव कुमार रविदास, डॉ जय प्रकाश सिंह, डॉ स्वदेश कुमार, डॉ आनंद कुमार, डॉ शयाम राज यादव, डॉ आजरा परवीन, सुप्रिया कमारी और संगीता कुमारी मौजूद थीं. अंतिम दिन के समापन समारोह को सफल बनाने में विशाल सहसरामी, अरशद खान, अमृतांशु कुमार व नेहा तिवारी इत्यादि ने अहम योगदान दिया.

बता दें कि इसको लेकर सूबे के सभी जिलों के 169 काॅलेज के 356 प्रतिभागियों ने भाग लिया था. जिसमें एसपी जैन कॉलेज सासाराम के दो स्वयंसेवक प्रत्युष कुमार बघेल और सत्यम कुमार ने सूबे में प्रथम स्थान प्राप्त किया. इस प्रतियोगिता में रोहतास जिले के पांच महाविद्याल शांति प्रसाद जैन महाविद्यालय सासाराम, ईश्वर दयाल भगवत प्रसाद सिंह काॅलेज नोखा, गिरिश नारायण महाविद्यालय परसथुआ, राधा शांता महाविद्यालय तिलौथू, और महिला काॅलेज डालमियानगर ने भाग लिया था. कैंप के दूसरे दिन आयोजित पुरूष दौड प्रतियोगिता में वाहिद कुमार ने पहला, प्रशांत कुमार दूसरा और विशाल कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. महिला दौड़ प्रतियोगिता में उजाला कुमारी को पहला, प्रिति कुमारी दूसरा और अंजली कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. रंगोली प्रतियोगिता मे उजाला कुमारी और आरती कुमारी ने पहला, जया कुमारी और वैष्णवी कुमारी ने दूसरा एवं कीर्ति कुमारी और रितु कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया.

वाद-विवाद प्रतियोगिता में निशा भारती पहला, प्रत्युष कुमार बघेल दूसरा और सिमरन कौर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. चित्रकला प्रतियोगिता मे शशिभूषण कुमार पहला, गुरप्रीत कौर दूसरा और सोनल कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. इसके बाद कोरोना महामारी के दौरान बेहतर सेवा कार्य करनेवाले स्वयंसेवको नीतीश कुमार मिश्र, जया पांडेय, चंदन सोनी, राघवेन्द्र कुमार, ललित कुमार, चन्द्रपति सिंह, अंकित कुमार चौबे, ओंकारनाथ अमर, प्रशांत कुमार इत्यादि को सम्मानित किया गया. वहीं, 17 फरवरी को जिला परिवहन पदाधिकारी रोहतास की उपस्थिति मे सड़क सुरक्षा सप्ताह पर आयोजित वेबिनार मे भाग लेने वाले स्वयंसेवको को भी सम्मानित किया गया.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here