शाहाबाद डीआईजी ने रोहतास-भोजपुर समेत 4 जिलों के नवपदस्थापित एसपी के साथ की पहली बैठक, बोले- टॉप अपराधियों को चिह्नित कर सबसे पहले करें कार्रवाई

रोहतास के डेहरी स्थित शाहाबाद डीआईजी कार्यालय में नव पदस्थापित डीआईजी नवीन चंद्र झा ने गुरुवार को क्षेत्र के चारों जिलों के एसपी के साथ बैठक की. बैठक में रोहतास एसपी विनित कुमार, भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव, कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा एवं बक्सर एसपी मनीष कुमार मौजूद थे.

उल्लेखनीय है कि शाहाबाद प्रक्षेत में नए वर्ष में चारों जिलों को नए एसपी मिले हैं. वही डीआईजी ने भी नए साल में ही योगदान किया है. ऐसे में डीआईजी ने शाहाबाद के सभी एसपी के साथ यह पहली बैठक की. रोहतास एवं भोजपुर के एसपी आईपीएस है, जबकि कैमूर एवं बक्सर को प्रोन्नत एसपी मिले हैं. ऐसे में डीआईजी कार्यालय में आज पाइपिंग सेरेमनी का भी आयोजन किया गया. जिसमें डीआईजी ने कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा एवं बक्सर एसपी मनीष कुमार को बैज पहनाया.

बैठक में डीआईजी ने चारों एसपी को स्पष्ट निर्देश दिया कि अपने-अपने जिलों में अपराध नियंत्रण में कोई कसर बाकी ना रखे. विधि-व्यवस्था हर हाल में बनाए रखना है. जिले के टॉप अपराधियों को चिंहित कर उनपर कार्रवाई युनिश्चित करें. लंबित काण्डों के निष्पादन में तेजी लाए. शराब एवं बालू के अवैध कारोबार में लगे गिरोह चिंहित कर उन्हें पूरी तर नैस्ताबूद करें.

कहा कि सभी एसपी खुद सड़क पर निकले एवं हालात का जाएजा लें. प्रत्येक माह थानाध्यक्षों को बैठक कर आवश्यक टारगेट निर्धारित करें. डीआईजी ने क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति की जानकारी ली तथा पहाड़ी व मैदानी क्षेत्र में पुलिसिंग व्यवस्था पर चर्चा किया. उन्होंने भोजपुर एसपी को अपराध नियंत्रण को ले कहा जिले में अपराधिक गतिविधियां बढ़ी है, उन्हें हर हाल में कंट्रोल करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here