रोहतास के शेखर ने पैरा एथलेटिक्‍स चैम्पियशिप फॉर सीपी में गोल्‍ड समेत चार मेडल अपने नाम किया

रोहतास जिले के दिनारा प्रखंड के गुनसेज गांव के दीनदयाल चौरसिया के पुत्र एवं राष्ट्रीय पैरा एथलीट शेखर चौरसिया ने राजधानी पटना के पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बिहार पारा स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित 17 वीं राष्‍ट्रीय पैरा एथलेटिक्‍स चैम्पियशिप फॉर सेरेब्रल पाल्‍सी प्रतियोगिता में 1500 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान हासिल करके गोल्ड मेडल जीता.

जबकि 800 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल और व 400 मीटर तथा रिले दौड़ में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. प्रतियोगिता में कुल 23 राज्यों से 250 से अधिक पैरा एथलीट भाग लिए थे. बता दें कि शेखर ने अब तक राष्ट्रीय स्तर पर 8 गोल्ड मेडल, 6 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल जीता है. वहीं, राज्य सरकार से लगातार तीन बार खेल सम्मान प्राप्त किया है. इन प्रतियोगिताओं से शेखर का हौसला बुलंद हुआ है. अब वह आगे और बेहतर करना चाहता है. शेखर का सपना अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पैरा एथलेटिक्स में देश का प्रतिनिधित्व करने का है. इसके लिए वे तैयारी में जुट चुके हैं.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here