दिल्ली में किट बेस टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव निकले भाई-बहन सासाराम में भर्ती, स्वास्थ्य विभाग आईजीआईएमएस भेजेगा सैम्पल

दिल्ली में कोविड-19 जांच के लिए दिये गए सैंपल व रोहतास पहुंचने के बाद रिपोर्ट आया पॉजिटिव. यह कहानी रोहतास जिले के एक गांव के भाई-बहन की है. दोनों दिल्ली में रहते थे. जहां सोसाइटी में कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद सभी लोगों की कोरोना जांच के लिए सैंपल दिल्ली के गंगाराम हॉस्पीटल में भेजे गये थे. इसी दौरान सोसाइटी की बिगड़ती स्थिति को देख दोनों भाई बहन अपनी गाड़ी से गांव के लिए निकल लिए. लेकिन जिले की सीमा पर आने से पहले ही दोनों के मोबाइल पर कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने की सूचना मिली.

इसके बाद दोनों भाई बहन सीधे सदर अस्पताल पहुंच गए व चिकित्सकों को कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी. दोनों ने मोबाइल पर गंगाराम हॉस्पीटल से मिले रिपोर्ट को दिखाया. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने दोनों को जमुहार स्थित एनएमसीएच में भेजा है. सिविल सर्जन डॉ. जनार्दन शर्मा ने बताया कि इन दोनों लोगों का दिल्ली में किट बेस टेस्ट में पॉजिटिव रिपोर्ट आया है. अब जिला स्वास्थ्य विभाग आईजीएमएस पटना में आरटीपीसीआर टेस्ट लिए सैम्पल भेजेगा.

rohtasdistrict:
Related Post