बक्सर स्टेशन पर जल्द शुरू होगी लिफ्ट, स्वचालित सीढ़ी और कोच इंडिकेटर

बक्सर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक-दो पर निर्माणाधीन स्वचालित सीढ़ी का काम लगभग 90 प्रतिशत पूरा हो गया है. वहीं दस प्रतिशत काम जल्द पूरा कर लिया जायेगा. चंद दिनों बाद ही स्थानीय रेलवे स्टेशन पर लिफ्ट, स्वचालित सीढ़ी और कोच इंडिकेटर शुरू हो जाने के बाद रेल यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी. वहीं वृद्ध, दिव्यांग तथा शारीरिक रूप से कमजोर रेल यात्रियों को एक से दूसरे प्लेटफॉर्म पर आने-जाने में मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी.

ज्ञात हो कि रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा पिछले दिनों बक्सर-बनारस सवारी गाड़ी की शुरुआत के दौरान तोहफा देते हुए घोषणा किए थे कि 15 दिसम्बर को लिफ्ट, स्वचालित सीढ़ी सहित अन्य अत्याधुनिक सुविधाएं रेल यात्रियों को सौंप दिया जाएगा. इसके आलोक में स्टेशन को हाइटेक करने की कवायद शुरू कर दी गई है. पिछले साल स्थानीय स्टेशन पर कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने वृद्ध यात्रियों की परेशानी को देखते हुए लिफ्ट और स्वचालित सीढ़ी का तोहफा दिया था.

बक्सर स्टेशन

साथ ही, स्टेशन पर कोच इंडिकेटर की भी सुविधा बहाल की गई है. स्टेशन पर ट्रेन रुकने के बाद निर्धारित कोच में जाने के लिए यात्रियों को भाग-दौड़ करनी पड़ती है. कोच इंडिकेटर का टेस्टिंग भी कर लिया गया है. कोच इंडिकेटर शुरू होने के बाद यात्री आसानी से निर्धारित कोच के पास पहुंच जाएंगे. विभागीय जानकारी के मुताबिक कोच इंडिकेटर और लिफ्ट का ट्रायल कर लिया गया है. स्वचालित सीढ़ी में कुछ कार्य बाकी रहने के चलते एक-दो दिन का समय लग सकता है. हालांकि, उद्घाटन को लेकर विभाग द्वारा अभी कोई शेड्यूल तैयार नहीं किया गया है.

Ad.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here