डेहरी के ग्रामीण इलाकों में अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से पहलेजा में डेहरी मुफस्सिल थाना खोला जाएगा. इस थाना के निर्माण से सुदूर गांवों तक पुलिस को गश्त लगाने में आसानी होगी बल्कि अवैध रूप से बालू तथा पहाड़ों का खनन व उसकी ढुलाई पर भी रोक लगेगी. एसपी आशीष भारती ने थाना के लिए प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश भी जारी कर दिया है.
एसपी ने कहा कि पहलेजा में डेहरी मुफ्फसिल थाना के लिए जल्द ही दो एकड़ भूमि उपलब्ध हो जाएगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की वहां नौ एकड़ भूमि उपलब्ध है. थाना निर्माण के लिए दो एकड़ भूमि की मांग की गई है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि जल्द ही बिहार सरकार की उक्त भूमि पर थाना का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा. बताया जाता है कि पहलेजा में डेहरी का मुफ्फसिल थाना खुलने से कई तरह के अपराध में कमी आएगी तथा पुलिस भी समय से सुदूर गांवों के घटनास्थल पर पहुंच जाएगी. फिलहाल डेहरी नगर थाना का क्षेत्र बड़ा होने के कारण पुलिस को घटनास्थल पर पहुंचने में देर होने की संभावना बनी रहती है. कई बार पुलिस को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना भी करना पड़ता है.
स्थल निरीक्षण में एसपी के साथ डेहरी एसडीएम सुनील कुमार सिंह, एसडीपीओ संजय कुमार, थानाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे. ज्ञातव्य हो कि डेहरी मुफस्सिल थाना का प्रस्ताव गत वर्ष एसपी द्वारा भेजा गया था, जिसपर जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित करा उसका निरीक्षण प्रतिवेदन देने का निर्देश पुलिस मुख्यालय ने दिया है.