डेहरी में लगेंगी टेक्सटाइल की 25 यूनिटें, हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार

राज्य में कपड़ा उद्योग को प्रोत्साहित करने के लिए  डेहरी के सुअरा हवाई अड्डा के पास गारमेंट्स निर्माण फैक्ट्री लगाई जाएगी. बियाडा (बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास अभिकरण) की लगभग 86 एकड़ जमीन पर फैक्ट्री लगाने की दिशा में कवायद तेज कर दी गई है. यहां लुधियाना की 25 कंपनियां रेडिमेड वस्त्र का निर्माण करेंगी. इससे यहां हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा.

राज्य के उद्योग मंत्री जयकुमार सिंह ने बताया कि, टेक्सटाइल पार्क डेहरी के पास बनाने के लिए प्रारंभिक तैयारी शुरू कर दी गई है. सुअरा हवाई अड्डा के पास बियाडा की लगभग 86 एकड़ जमीन पर टेक्सटाइल पार्क का निर्माण कराया जाएगा. इसके साथ ही यहां रेडिमेड कपड़ों का निर्माण केंद्र बनाने के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं. लुधियाना की दो दर्जन से अधिक कंपनियां यहां अपना कारखाना खोलेंगी. उन्होंने कहा कि लुधियाना में उद्योग विभाग और एपरल-टेक्सटाइल उद्यमियों के साथ हुई राउंड टेबल मीटिंग में उद्यमियों ने यह निर्णय लिया. राउंड टेबल मीटिंग में वहां के 25 बड़े वस्त्र व्यवसाइयों ने यहां वस्त्र उद्योग की इकाइयां स्थापित करने में रुचि दिखाई है.

सुअरा हवाई अड्डा

मालूम हो कि परिसमापन में चल रहे रोहतास उद्योग समूह के लगभग 100 एकड़ क्षेत्र में फैले सूअरा हवाई अड्डा को बियाडा ने 2011 में क्रय किया था. इस भूमि को बियाडा ने औद्योगिक क्षेत्र बनाकर उद्योगों के लिए आवंटन करना था. इस वर्ष जनवरी में लुधियाना के वस्त्र निर्माताओं ने यहां सुअरा स्थित भूमि का निरीक्षण भी किया था. इस दौरान इन उद्यमियों ने इस जगह को अपनी इकाई के लिए उपयुक्त माना था. कहा कि उद्यमियों के प्रस्ताव को राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद की बैठक में स्वीकृति प्रदान कर दी जाएगी.

rohtasdistrict:
Related Post