रोज-रोज जाम में घंटों फंस रहे सासारामवासियों के लिए यह अच्छी खबर है. जिला मुख्यालय सासाराम के अंदर जल्द ही गाड़ियां ट्रैफिक सिग्नल के इशारे पर चलेंगी. पटरी से उतरे ट्रैफिक सिस्टम को सुधारने के लिए विभिन्न चौक-चौराहों पर छह ट्रैफिक सिग्नल लगाए जाएंगे. सात करोड़ चार लाख रुपये की लागत से जिला मुख्यालय को प्रतिदिन के जाम से निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक लाइट लगाने के लिए गृह विभाग की मुहर लग गई है. ट्रैफिक लाइट लगाने का जिम्मा बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड (बुडको) को दिया गया है.
ज्ञात हो कि जिला मुख्यालय की मुख्य सड़क पर आए दिन जाम का जाम लगने के कारण आम लोगों के आवागमन पर प्रतिकूल असर पड़ता है. प्रतिदिन जाम लगने की वजह से लोगों को काफी परेशानी होती है. बता दें कि जाम को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की कार्यशैली पर भी सवाल उठते रहे हैं. जिसके बाद यहां के अधिकारियों ने जाम से निजात दिलाने के लिए छह जगहों पर इलेक्ट्रॉनिक ट्रैफिक लाइट लगाने की अनुशंसा वरीय अधिकारियों से की थी.
अनुशंसा के आलोक में सरकार ने इस कार्य पर अपनी स्वीकृति प्रदान करते हुए सात करोड़ चार लाख इक्कीस हजार छह सौ चौहत्तर रुपये की स्वीकृति प्रदान कर दी है. वहीं अधिकारियों का मानना है कि ट्रैफिक लाइट लगने के बाद ट्रैफिक लोड तो कम होगा ही, सड़क हादसों में भी कमी आएगी. तितर-बितर चल रहे ट्रैफिक को सुव्यवस्थित किया जा सकेगा.
बता दें कि सासाराम में ट्रैफिक सिग्नल लाइट के लिए स्मार्ट पोल भी लगाया जाएगा. जिसमें बीटीएस, वाई-फाई, सीसीटीवी, डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड की भी व्यवस्था होगी.
यहां लगेगी इलेक्टॉनिक ट्रैफिक लाइट: बौलिया मौड़ (जगदेव मार्ग चौक), धर्मशाला चौक (गांधी चौक), पोस्टऑफिस चौक गोलम्बर, करगहर मोड़, सर्किट हाउस मोड़, डाक्टर प्रभाकर चौक (संतपॉल मोड़).