बिक्रमगंज में एसपी ने फ्लैग मार्च कर लॉकडाउन की स्थिति का लिया जायजा

पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने सोमवार को बिक्रमगंज शहर में फ्लैग मार्च कर लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लिया. फ्लैग मार्च में एसडीपीओ राजकुमार समेत भारी सख्या में पुलिस बल मौजूद थे. इस दौरान एसपी ने लोगों से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की. कहा कि अनावश्यक घर से बाहर न निकलें. सभी के लिए दो लेयर का मास्क पहनना अनिवार्य है. कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करे और जो नियमों की पालना नहीं करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

एसपी आशीष भारती ने बताया पुलिस-प्रशासन सरकार के नियमों को पालन कराने के लिए मुस्तैद है. फ्लैग मार्च कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि सुबह 11बजे तक सभी लोग अपनी दुकानें बंद कर देंगे जो लोग नहीं मानेंगे उनके ऊपर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. पहले भी जो लोग इसका उल्लंघन किए हैं उनके ऊपर दंडात्मक कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि पहले भी मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. लेकिन अब पुलिस की जिम्मेदारी बढ़ गई है. लॉकडाउन के पालन कराने के लिए पुलिस हमेशा मुस्तैद है. अगर कोई भी व्यक्ति अनावश्यक घूमता हुआ पकड़ा जाएगा तो उसके ऊपर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. प्रतिदिन मास्क चेकिंग अभियान में तेजी लाया जाएगा.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post
whatsapp
line