रोहतास जिले के सोन के तटवर्तीय इलाके में बालू का अवैध उत्खनन की शिकायत के बाद बुधवार को एसपी आशीष भारती ने कड़ा एक्शन लिया. एसपी के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया और विशुनपुरा सोन नद घाट से ट्रैक्टरों द्वारा बालू निकासी कर रहे माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई की. छापेमारी अभियान में बालू लदा तीन ट्रैक्टर एवं ट्रैक्टर का 16 डाला, एक बाइक जब्त किया गया है. साथ ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. इस अभियान के दौरान डेहरी एसडीओ सुनील कुमार सिंह और एसडीपीओ संजय कुमार, रोहतास थानाध्यक्ष समेत भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद थे.
रोहतास एसपी ने बताया कि पूरे बिहार में पिछले एक मई से खनन एवं भंडारण पर पूरी तरह से रोक है. किसी के पास खनन के लिए वैध लाइसेंस नहीं है. हमें सूचना मिल रही थी कि जिले में कुछ लोगों के द्वारा अवैध रूप से बालू खनन किया जा रहा है. सूचना को संज्ञान में लेते हुए पूरे जिले में अवैध बालू खनन, भंडारण व ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत गुप्त सूचना पर रोहतास थाना क्षेत्र के विशनपुरा बालू घाट पर छापेमारी की गई. एसपी ने बताया कि पुलिस को देख बालू माफिया बीच सोन नद में ट्रैक्टरों का डाला छोड़कर औरंगाबाद जिले की तरफ भाग गए. इस दौरान ट्रैक्टरों और डालों को जब्त कर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि औरंगाबाद पुलिस से भी वार्ता की गई है. औरंगाबाद पुलिस द्वारा भी सभी ट्रैक्टरों और बालू माफियाओं को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.
एसपी ने कहा कि अवैध बालू खनन, भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध पूरे जिले में अभियान चलाया जा रहा है, ताकि इस कारोबार पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जा सके. पुलिस-प्रशासन द्वारा अवैध बालू खनन के विरुद्ध लगातार कार्रवाई करते हुए घाट जाने वाले रास्ते को कटवाया जाता है, लेकिन पुनः उस रास्ते को भरकर यह लोग अवैध खनन करने लगते हैं. इसीलिए इन माफियाओं को आर्थिक रूप से तोड़ने के लिए PMLA एक्ट के तहत कार्रवाई करने का प्रस्ताव सरकार को भेजा जाएगा. ताकि अवैध बालू के कारोबार से कमाए गये काले धन को जब्त किया जा सके और इन बड़े माफियाओं को आर्थिक रूप से तोड़ा जा सके. यह अभियान निरंतर पूरे जिले में चलाया जाता रहेगा.