डेहरी शहरी क्षेत्र तथा डेहरी अनुमंडल के विभिन्न बाजार में यातायात को और बेहतर बनाने को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त बैठक हुई. इस दौरान एसपी आशीष भारती ने बारी बारी से अनुमंडल, अंचल, नगर परिषद व पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों से राय भी मांगी. जिसमें शहर में अतिक्रमण हटाने, ऑटो को स्टैंड में लगवाना सुनिश्चित करने, रोड पर लगने वाले ठेला इत्यादि को वेडिंग जोन में लगाने हेतु ठोस रणनीति बनाई गई. तय रणनीति के अनुरूप जल्द ही घरातल पर कार्रवाई करने का निर्णय बैठक में लिया गया.
एसपी ने कहा कि डेहरी शहर के मुख्य पथों थाना चौक से लेकर अम्बेडकर चौक और तारबंगला से लेकर थाना चौक को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा. साथ ही रामा रानी चौक भी अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध अब पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम कार्रवाई करेगी. इसके अलावे डेहरी अनुमंडल के अन्य बाजार अकोढ़ीगोला, राजपुर व तिलौथू में अतिक्रमण वजह से ट्रैफिक जाम की समस्या होती है. वहां पर भी संबंधित पुलिस-प्रशासन पदाधिकारी से बात कर अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया गया है. जो लोग निर्देशों का पालन नहीं करेंगे उनके विरुद्ध विधि सम्मत करवाई की जाएगी. एसपी के अध्यक्षता में उनके कार्यालय में आयोजित बैठक में डेहरी एसडीएम, एसडीपीओ, सीओ, डेहरी थानाध्यक्ष, नप सिटी मैनेजर एवं पथ निर्माण के पदाधिकारी मौजूद थे.