रोहतास जिले में पत्थर खनन पर रोक के बावजूद खनन माफियाओं द्वारा बीच-बीच में अवैध रूप से पत्थर का खनन किया जा रहा था. ऐसे में रोहतास एसपी आशीष भारती के नेतृत्व में पुलिस-प्रशासन, वन विभाग तथा खनन विभाग द्वारा सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करवंदिया क्षेत्र में अवैध पत्थर खनन के विरुद्ध विशेष छापेमारी अभियान शुरू किया गया. छापेमारी अभियान के दौरान अवैध खनन कर भंडारण किए हुए पत्थर को भारी मात्रा में जप्त किया गया.
एसपी ने बताया कि करवंदिया पहाड़ के किनारे दो पुलिस कैम्प अवैध खनन के रोकथाम हेतु बनाया गया है. लेकिन अब आवश्यकता को देखते हुए एक अन्य स्थान पर पुलिस कैम्प बनाया जाएगा. इसके अतिरिक्त सभी संबंधित को अवैध खनन रोकने हेतु आवश्यक दिशानिर्देश दिया गया है. अभियान के दौरान एसपी के अलावे डीएफओ प्रद्युम्न गौरव, सासाराम एसडीओ मनोज कुमार, एएसपी अरविंद प्रताप सिंह, जिला खनन पदाधिकारी विकास पासवान एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी तथा 150 से ज्यादा पुलिस बल मौजूद थे.