गया-डीडीयू रेलखंड पर स्पेशल मेमू पैसेंजर का परिचालन शुरू

मंगलवार से गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड पर स्पेशल मेमू ट्रेन का परिचालन प्रारंभ होने से यात्रियों में खुशी है. कोरोना काल में लंबे समय से इस रेलखंड पर पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन बंद था. जिससे कम दूरी के यात्रियों को काफी परेशानी हो रही थी. इसे देखते हुए रेल प्रशासन ने स्पेशल पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू करने का निर्णय लिया. सुबह 9:30 बजे उक्त ट्रेन डेहरी-ऑन-सोन स्टेशन पर पहुंची. जिसे देखते ही यात्रियों के चेहरे खिल गए. लंबे समय बाद पैसेंजर ट्रेन के परिचालन को ध्यान में रखकर डेहरी एवं सासाराम स्टेशन पर प्रबंधक और जीआरपी के पदाधिकारी व जवान स्टेशन के प्लेटफार्म पर तैनात थे.

Ad.

डीडीयू के मंडल वाणिज्य प्रबंधक मो इक़बाल ने बताया कि मंगलवार से गाड़ी संख्या 03691/03692 गया-डेहरी-ऑन-सोन-गया मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन तथा गाड़ी संख्या 03693/03694 डेहरी-ऑन-सोन-डीडीयू जंक्शन-डेहरी-ऑन-सोन मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का दैनिक परिचालन प्रारंभ कर दिया गया.

गाड़ी संख्या 03691 गया-डेहरी-ऑन-सोन मेमू पैसेंजर ट्रेन 7:20 बजे गया जंक्शन से खुलकर 9:30 बजे डेहरी-ऑन-सोन स्टेशन पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 03693 डेहरी ऑन सोन-डीडीयू जंक्शन मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन डेहरी ऑन सोन से 9:35 बजे खुलकर 12:40 बजे डीडीयू जंक्शन पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03694 डीडीयू जंक्शन-डेहरी ऑन सोन मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से 15:30 बजे चलकर 18:25 बजे डेहरी ऑन सोन पहुंचेगी एवं गाड़ी संख्या 03692 डेहरी-ऑन सोन-गया मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 18:30 बजे डेहरी ऑन सोन से खुलकर 20:50 बजे गया जंक्शन पहुंचेगी. इसे ले पुलिस पब्लिक हेल्पलाइन के कुंडल सिंह, जावेद अख्तर, श्याम सुंदर सिंह समेत अन्य सदस्यों ने रेलवे से गया-डीडीयू रेलखंड पर जल्द से जल्द मेमू पैसेंजर ट्रेन चलाने की मांग की थी.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post