पहली ट्रेन से दानापुर पहुंचे 1174 श्रमिक, सबसे ज्यादा रोहतास जिले के लोग

दानापुर स्टेशन पर श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन

आज दानापुर रेलवे स्टेशन पर राजस्थान के नागौर से चलकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची. इस ट्रेन से बिहार के 1174 मजदूरों को जयपुर से वापस लाया गया है. दानापुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे तमाम यात्रियों को की थर्मल स्क्रीनिंग किया गया. स्क्रीनिंग के बाद सभी मजदूरों को उनक गृह जिले की ओर रवाना कर दिया गया है. श्रमिक स्पेशल ट्रेन से सबसे ज्यादा रोहतास जिले के मजदूर बिहार पहुंचे हैं.

दानापुर के पास ही जगजीवन स्टेडियम हैं, सभी को स्क्रीनिंग के बाद वहां ले जाया गया और वहां से सभी को बसों से अपने-अपने जिलों के लिए भेज दिया गया. जिला प्रशासन के निगरानी में रोहतास जिले से दानापुर गयी पांच बसों में सवार होकर जिले के छात्र एवं श्रमिक देर रात रोहतास पहुंचे. बस में सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया. वहीं इन लोगों को क्वारंटाइन सेंटर के साथ ही साथ घर में 21 दिनों के लिए क्वारंटाइन रहना होगा.

दानापुर स्टेशन पर श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन

इस श्रमिक स्पेशल ट्रेन से रोहतास जिले के 169 छात्र/छात्रा एवं श्रमिक आये है. जिसमें सासाराम के 19, शिवसागर के 11, चेनारी के 01, करगहर के 06, नोखा के 01 संझौली के 01, अकोढ़ीगोला के 16, नासरीगंज के 15, डिहरी के 04, कोचस के 14, तिलौथू के 06, नौहट्टा के 26, बिक्रमगंज के 03, रोहतास के 42, काराकाट के 03, दिनारा के 01 लोग है.

दानापुर स्टेशन पर श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन

मजदूरों ने बताया कि ट्रेन में उन्हें किसी तरीके की दिक्कत नहीं हुई. वह सुरक्षित अपने घर लौटे हैं. प्रशासन ने खाने की अच्छी व्यवस्था की थी. सभी मजदूरों के लिए मास्क पहनना कर रवाना किया गया था. अधिक दूरी तक चलने वाली विशेष ट्रेनों में मजदूरों को रेलवे की ओर से खाना उपलब्ध कराया गया. सभी मजदूरों की चढ़ते समय जांच की गयी.

बता दें कि श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेनों में केवल वे यात्री सफर कर पाएंगे, जिनका रजिस्ट्रेशन हुआ है. यानी प्रवासियों के लिए चलने वाली स्पेशल ट्रेन में सफर करने वाले लोगों की एक लिस्ट तैयार की जाएगी और इसी के अनुसार इसमें लोग सफर करेंगे. प्रवासी मजदूरों और स्‍टूडेंट्स आदि को अपने गृह राज्‍य में इसके लिए आवेदन करना होगा. राज्य सरकार संबंधित राज्य में नोडल अधिकारी नियुक्त करेगी और नोडल ऑफिसर जो सूची तैयार करेंगे, वही रेलवे को सौंपी जाएगी. रेलवे फिर उन सभी यात्रियों को सूचना देगा ताकि समय पर स्टेशन पर लोग पहुंच सके. जिनका लिस्ट में नाम होगा, उन्हें ही सफर करने दिया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here