युवा आईएएस धर्मेन्द्र कुमार ने हाल ही में रोहतास के नए जिलाधिकारी का कार्यभार संभाला है. इससे पहले वे जमुई के डीएम रहे थे. वे भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2013 बैच के अधिकारी हैं. इन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में 25 वां रैंक प्राप्त किया था. मध्यमवर्गीय परिवार में पले-बढे धर्मेन्द्र कुमार की प्रारंभिक शिक्षा नालंदा के हिलसा के सरकारी विद्यालय में हुई. उसके बाद वर्ष 2003 में हिलसा (नालंदा) के ही सरदार पटेल कॉलेज से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की. दूर शिक्षा निदेशालय से स्नातक एवं स्नातकोत्तर (इतिहास ऑनर्स) की डिग्री प्राप्त की. साथ ही यूपीएएसी की तैयारी में लग गए. इस दौरान यूपीएएसी की तैयारी के लिए दिल्ली भी गए. उन्होंने अपनी कठिन परिश्रम और लगन के बदौलत सिविल सर्विस की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद 2013 बैंच की आइएएस अधिकारी बनें. पश्चिम चंपारण जिले के बगहा अनुमंडल में एसडीओ का कार्यभार संभालने के बाद मधुबनी डीडीसी एवं जमुई जिले में जिलाधिकारी रह चुके हैं. अब उन्हें रोहतास जिले के जिलाधिकारी का कार्यभार सौंपा गया है.
जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार विकास योजनाओं को प्राथमिकता देने के साथ आम नागरिकों से मिलकर समस्याओं का निस्तारण करेंगे. पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ ही जिले के एतिहासिक धरोहरों के संरक्षण के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे. उन्होंने रोहतास डिस्ट्रिक्ट डॉट कॉम से बातचीत के दौरान बताया कि, ‘जिलाधिकारी होने के नाते उनपर विकास से ले बेहतर विधि-व्यवस्था तक की जवाबदेही है. इसे दुरुस्त करना उनका पहला दायित्व होगा. जिले में कानून के पालन करने के साथ किसी भी कीमत पर कोई समझौता नहीं होगा और प्रत्येक वंचितों का हक कोई भी छीन नहीं पायेगा. सरकारी योजनाओं का प्रत्येक पात्र जरूरतमंद लोगों को लाभ दिलाया जाएगा. चाहे वह पहाड़ी पर बसे गांव हो या फिर मैदानी इलाके के गांव. सभी गांव में विकास की रौशनी जलेंगी. उन्होंने कहा कि चुस्त दुरुस्त प्रशासन बनाकर बेहतर माहौल बनाया जाएगा. साथ ही बालू-पत्थर से लेकर शराब के अवैध कारोबार पर भी पूरी तरह से नकेल कसा जाएगा.
जिलाधिकारी ने कहा कि वे सकारात्मक सोच के साथ जिले में विकास कार्यों की गति में तेजी लाएंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजनाओं को सभी पंचायतों में प्राथमिकता के तौर पूरा किया जाएगा. साथ ही इंदिरा आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, स्वच्छता अभियान, मनरेगा आदि के कार्यान्वयन में तेजी लाया जाएगा. ताकि इस जिले की रैकिंग में व्यापक सुधार हो सके.
जिले के ट्रैफिक व्यवस्था के सवाल पर उन्होंने कहा कि, जिले में विभिन्न स्थानों पर लगने वाले जाम की समस्या का समाधान कराने के लिए संबंधित अधिकारियों से इसका कारण और निवारण के बारे में जानकारी की गई है. जल्द ही इस समस्या का समाधान कराया जाएगा.
स्वास्थ्य और शिक्षा के बारे में उन्होंने कहा कि, दोनों ही मेरी प्राथमिकता में शामिल है. सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रोगियों को बेहतर उपचार मिल सके इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं. उन्होंने कहा कि सुदूर इलाके के शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.उन्होंने स्वच्छता के बारे में कहा कि, साफ सफाई और स्वच्छता सभी के लिए जरूरी है. जिस प्रकार लोग अपने घरों को साफ स्वच्छ रखते हैं. ठीक उसी प्रकार शहर और अपने आसपास के जगह को भी साफ सुथरा रखें. शहर को साफ और स्वच्छ रखने में जन सहयोग काफी जरूरी है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन एक बजे से दो बजे के बीच कोई भी व्यक्ति जिला कार्यालय में उनसे मिलकर अपनी बात रख सकता है.