सासाराम नगर निगम में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को ले मंगलवार को नगर निगम कार्यालय में आहूत सशक्त स्थायी समिति की बैठक में शहर के विकास कार्यों की गति तेज करने का निर्णय हुआ. बैठक में दो करोड़ 34 लाख 56 हजार 600 रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई.
उक्त राशि से नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत गौरक्षणी, पुराने रेलवे पुल के नीचे, तकिया पुल दुर्गा मंदिर के पास, बैंक कॉलोनी मोड़ के पास, मुरादाबाद नहर से पहले डिलियां, रामपुर जोई स्थित पुराने संप हाउस के बगल में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की व्यवस्था की जाएगी. बैठक में मेयर काजल कुमारी, डिप्टी मेयर सत्यवंती देवी, नगर आयुक्त यतेन्द्र कुमार पाल समेत कई वार्ड पार्षद मौजूद थे.