सासाराम रेलवे स्टेशन पर हो रहे विकास कार्यों का पूर्व मध्य रेलवे महाप्रबंधक ने किया निरीक्षण, बोले- दो माह बाद शुरू होगा एस्केलेटर, एक और टिकट काउंटर बनेगा

पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने मंगलवार रात स्पेशल ट्रेन से सासाराम रेलवे स्टेशन पहुंचे और स्टेशन में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया. अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की. महाप्रबंधक ने रेलवे स्टेशन के बाहरी क्षेत्र में व्यवस्था देखी. इसके अलावे प्लेटफॉर्म, एस्केलेटर निर्माण स्थल आदि का निरीक्षण किया. स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य को लेकर अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श कर निर्देश दिया.

जीएम ने कहा कि बजट में इंफ्रा स्ट्रकचर पर जोर है. यात्री सुविधाओं को बढ़ाना हमारी प्राथमिकता है. काम तेजी से चल रहा है. एक लिफ्ट पूरी हो गई है, दूसरी पर काम चल रहा है. बड़ा एस्केलेटर बन रहा है, जो दो माह में बन कर आ जाएगा. इसके बाद उसे शुरू किया जाएगा. प्लेटफार्म के दूसरे तरफ भी बुकिंग काउंटर बनेगा. मौके पर स्टेशन मास्टर, आरपीएफ के निरीक्षक प्रभारी समेत अन्य रेलवे अधिकारी मौजूद थे.

rohtasdistrict:
Related Post