सासाराम: विद्युत विभाग ने चलाया छापेमारी अभियान, पांच लोगों पर लगा एक लाख 33 हजार का जुर्माना; प्राथमिकी दर्ज

फाइल फोटो

सासाराम शहर में बिजली चोरी के खिलाफ विद्युत विभाग ने रविवार को अभियान चलाया. बिजली विभाग की टीम ने सासाराम नगर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर अवैध तरीके से बिजली का उपयोग करने के मामले में पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है.

बेदा प्रशाखा के कनीय अभियंता राहुल रंजन ने बताया कि बिल बकाया रहने की वजह से कनेक्शन काटने के बाद भी बगैर आरसीडीसी व बकाया राशि जमा कराए बिजली का उपयोग करने के मामले में पांच लोगों के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी की गई है. इसमें एक उपभोक्ता पर मीटर बाइपास का केस दर्ज किया गया है.

सहायक विद्युत अभियंता संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि पांच मोहल्ले में छापेमारी की गई. इस दौरान धर्मशाला रोड निवासी प्रमोद कुमार चौरसिया पर 17850 रुपए, मोहल्ला नूरगंज के निवासी विंध्याचल कुमार पर 10338 रुपए, चौखंडी निवासी आशा देवी पर 12199 रुपए, प्रतापगंज के निवासी कमला देवी पर 19041 रुपए एवं न्यू एरिया कि निवासी चंद्रमुखी देवी पर 74197 रुपए का जुर्माना लगाते हुए नगर थाना में प्राथमिक की गई है.

Ad*
rohtasdistrict:
Related Post