केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर सासाराम पहुंचे गृह राज्यमंत्री, प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण; बोले- सम्राट अशोक की जयंती पर होगा भव्य आयोजन

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 2 अप्रैल 2023 को सासाराम आएंगे. वो यहां सम्राट अशोक जयंती समारोह में भाग लेंगे और आमसभा को भी संबोधित करेंगे. अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय शुक्रवार को सासाराम पहुंचे. जहां उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह का प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल रेलवे मैदान का निरीक्षण किया व कुशवाहा सभा भवन में जाकर जयंती समारोह की तैयारियों का जायजा लिया. वे कार्यकर्ताओं के साथ भी बैठक की.

निरीक्षण के बाद नित्यानंद राय गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय जमुहार पहुंचे, जहां प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. जिसमें राज्य सरकार व कांग्रेस पर निशाना साधा. नित्यानंद राय ने कहा कि इस बार सम्राट अशोक की जयंती का आयोजन सासाराम में होने जा रहा है, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह शामिल होंगे. प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर स्थल निरीक्षण किया गया है. सुरक्षा एवं अन्य बिंदुओं पर विचार विमर्श जल्द ही कार्यक्रम स्थल निर्धारित किया जाएगा.

कहा कि सम्राट अशोक की जयंती का कार्यक्रम भव्य एवं ऐतिहासिक होगा, जिसमें पार्टी के बड़े नेता भी शिरकत करेंगे. उन्होंने कहा कि सासाराम के समीप सम्राट अशोक से संबंधित शिलालेख को असामाजिक तत्वों द्वारा काफी दिनों से गुमनाम किया गया था, जिससे अब आजाद कराया गया है. भारतीय जनता पार्टी देश के सभी महापुरुषों की यादों को सुरक्षित एवं संरक्षित करने में कोई कसर बाकी नहीं रखेगी. उन्होंने कहा कि गया स्नातक तथा शिक्षक विधान परिषद क्षेत्र के लिए होने वाले चुनाव में दोनों सीटें भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जीतेंगे इसमें कोई शक नहीं है.

उन्होंने राहुल गांधी पर कहा कि कांग्रेस के युवराज देश से बाहर जाकर देश विरोधी बयान देते हैं. वहीं, राज्य में महागठबंधन की सरकार समाज में नफरत फैलाने की राजनीति कर रही है. भाजपा 15 साल जदयू के साथ रहकर धोखा खाई है. समझौता बिहार के विकास और यहां के लोगों की भलाई के लिए किया गया था. जनता भाजपा पर विश्वास कर रही थी. पार्टी ने कम विधायक होते हुए भी नीतीश कुमार पर विश्वास किया. उन्हें मुख्यमंत्री बनाया, लेकिन जिसका विरोध कर वे सत्ता में आए उसी महागठबंधन की गोद में बैठ गए. अगले लोकसभा व विधानसभा चुनाव में राज्य की जनता उनको जवाब देगी. केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी. उन्होंने गया स्नातक व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी को विजय बनाने की अपील की. मौके पर विधान पार्षद संतोष कुमार सिंह, पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद, राजेश्वर राज, सत्यनारायण यादव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य त्रिविक्रम नारायण सिंह तथा जिलाध्यक्ष सुशील कुमार उपस्थित थे.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here