सासाराम से डेहरी-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन शुरू, सांसद छेदी पासवान ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

डेहरी-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन शुक्रवार से सासाराम से शुरू हो गया. सासाराम रेलवे स्टेशन से ट्रेन की पहली रवानगी को लेकर मौके पर स्थानीय सांसद छेदी पासवान ने हरी झंडी दिखाकर डेहरी-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस 13306 को रवाना किया. मौके पर बड़ी संख्या में डीडीयू मंडल के विभिन्न रेल अधिकारी, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में आम यात्री मौजूद थे.

इसके पूर्व आज धनबाद से चलकर धनबाद-डेहरी इंटरसिटी एक्सप्रेस 13305 दोपहर 12:45 बजे सासाराम पहुंची. ट्रेन का यहां पहुंचने पर पुलिस-पब्लिक हेल्पलाइन टीम द्वारा भव्य स्वागत किया गया. ट्रेन के कर्मियों को मिठाई खिलाकर माला पहनाया गया. इसके बाद ट्रेन अपने निर्धारित समय 3.25 में सासाराम से धनबाद के लिए खुली. जहां सासाराम सांसद छेदी पासवान ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया.

इस दौरान सांसद छेदी पासवान ने ट्रेन का विस्तार सासाराम तक होने पर प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया. साथ ही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को भी धन्यवाद दिया. कहा कि जल्द ही सासाराम रेलवे स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव होगा. कुछ तकनीकी दिक्कतें हैं उसके दूर होती ही रेलवे बोर्ड राजधानी के लिए अपना मुहर लगा देगा.

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विरेंद्र कुमार ने बताया कि धनबाद से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13305 धनबाद-डेहरी-ऑन-सोन-सासाराम एक्सप्रेस धनबाद से सुबह 05.30 बजे खुलकर 11.32 बजे डेहरी-ऑन-सोन पहुंचेगी और यहां से यह ट्रेन 11.34 बजे खुलकर 11.48 बजे करवंदिया स्टेशन पहुंचेगी, जहां दो मिनट रोकने के बाद 12.45 बजे सासाराम जंक्शन पर पहुंचेगी.

जबकि वापसी में गाड़ी संख्या 13306 सासाराम-डेहरी ऑन सोन-धनबाद एक्सप्रेस सासाराम से शाम 03.25 बजे खुलकर करवंदिया स्टेशन रुकते हुए 03.48 बजे डेहरी-ऑन-सोन स्टेशन पहुंचेगी और वहां से 03.50 बजे खुलकर रात 10.20 बजे धनबाद पहुंचेगी. धनबाद और डेहरी-ऑन-सोन के बीच गाड़ी संख्या 13305/13306 का समय और ठहराव पूर्ववत रहेगा.

Ad*
rohtasdistrict:
Related Post