आईआईटी पटना के टेक्नो मैनेजमेंट फेस्ट सेलेस्टा में रोहतास के नरायण वर्ल्ड स्कूल के छात्रों का जलवा, रोबो रेस व रोबो सुमो में किया टॉप

आईआईटी पटना में 27 जनवरी से 29 जनवरी तक आयोजित तीन दिवसीय टेक्नो मैनेजमेंट फेस्ट सेलेस्टा में नारायण वर्ल्ड स्कूलों जमुहार के विद्यार्थियों ने रोबोटिक्स संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर अपने बेहतर प्रदर्शन से सभी को रोमांचित कर दिया. पटना में आयोजित इस कार्यक्रम मे देशभर से आए तकनीक एवं प्रबंधन जगत के अनेकों शोधकर्ताओं ने प्रतिभागियों के प्रदर्शन को सराहा तथा उन्हें मार्गदर्शित किया.

नारायण वर्ल्ड स्कूल की निदेशक मोनिका सिंह ने विद्यार्थियों की उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए नारायण वर्ल्ड स्कूल के लिए अपने विजन को उद्धृत किया. उन्होंने बताया कि नारायण वर्ल्ड स्कूल रोहतास जिला के लिए ही नहीं अपितु बिहार प्रदेश की स्कूली शिक्षा के लिए नए मानक स्थापित करने को प्रतिबद्ध है.

मोनिका सिंह ने नारायण वर्ल्ड स्कूल के छात्रों द्वारा रोबो रेस इवेंट में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने, रोबो सुमो इवेंट में द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने तथा रोबो संकर इवेंट में तृतीय स्थान प्राप्त करने के लिए नारायण वर्ल्ड स्कूल के छात्रों एवं मेंटर विक्रांत कुमार को बहुत-बहुत बधाई दी है तथा भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद जताई है.

rohtasdistrict:
Related Post