रोहतास के चार केंद्रों पर 16 जुलाई को होगी सब-इंस्पेक्टर मद्य निषेध एवं सब डिविजनल फायर स्टेशन ऑफिसर भर्ती परीक्षा

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा सब-इंस्पेक्टर मद्य निषेध एवं सब डिविजनल फायर स्टेशन ऑफिसर पद पर नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा 16 जुलाई को ली जाएगी. परीक्षा को लेकर रोहतास जिले में कुल चार केंद्र बनाये गए हैं. जिसमें 3454 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा के सफल आयोजन के लिए गुरूवार को कलेक्ट्रेट के डीआरडीए सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तैयारियों की समीक्षा गई. बैठक में सभी केंद्राधीक्षक, सभी स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन के लिए सभी केंद्राधीक्षक को निर्देश दिया गया कि परीक्षा के पूर्व केंद्र पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे. परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर परीक्षा से संबंधित जानकारी को प्रदर्शित करेंगे. सभी स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि निर्धारित समय के पश्चात किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में अनुमति प्रदान नहीं करेंगे. परीक्षा समाप्ति तक किसी को बाहर जाने के अनुमति नहीं देंगे.

सभी स्टैटिक दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी अपने परीक्षा केंद्र पर समय से दो घंटे पहले से उपस्थित रहेंगे. ताकि किसी भी प्रकार की विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न ना हो सके. जोनल दंडाधिकारी को निर्देश दिया गया कि किसी भी परिस्थिति में परीक्षा से संबंधित गोपनीय सामग्री निर्धारित समय के पूर्व परीक्षा केंद्र पर नहीं पहुंचाई जाए. साथ ही परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों का अपने क्षेत्रांतर्गत परीक्षा केंद्रों का सतत निरीक्षण करेंगे. उड़नदस्ता दल दंडाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी केंद्रों का औचक निरीक्षण करेंगे एवं कदाचार करते पाए जाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करेंगे.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post