रोहतास के डीएलओ के ठिकानों पर निगरानी का छापा, 21 लाख नकद के साथ 80 लाख की ज्वेलरी मिली, कई जमीन के पेपर मिले

निगरानी ब्यूरो ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में रोहतास के भू-अर्जन पदाधिकारी सह सासाराम नगर निगम के नगर आयुक्त राजेश कुमार के ठिकानों पर शनिवार की सुबह छापेमारी की. भू-अर्जन पदाधिकारी के सासाराम में फजलगंज के ऑफिसर कॉलोनी स्थित आवास, पटना के दो ठिकानों सहित फारबिसगंज में दो ठिकानों पर निगरानी टीम ने छापेमारी की. जानकारी के अनुसार राजेश कुमार गुप्ता पिछले ढाई साल से रोहतास में तैनात हैं. इनका मूल विभाग भू-अर्जन है. वह पिछले छह माह से सासाराम नगर निगम के प्रभारी नगर आयुक्त का भी कार्यभार संभाल रहे हैं.

शनिवार की सुबह से ही निगरानी की टीम उनके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. इसमें सासाराम में ऑफिसर कॉलोनी स्थित उनके सरकारी आवास से सर्च के दौरान कई जमीन के कागजात, 4.75 लाख नकद, 11.5 लाख के मूल्य की ज्वेलरी, बैंक के दो लाकर के अलावा सहारा व एलआईसी में निवेश के कई कागजात बरामद किया गया है. जमीन के आठ कागजात हैं जो पटना-रांची, फरबिसगंज आदि शहरों के हैं. इसके अलावा समाहरणालय स्थित उनके कार्यालय में भी आलमीरा व अन्य की जांच की गई. करीब सात घंटे तक छापेमारी अभियान चलता रहा. छापेमारी अभी जारी है.

निगरानी के डीएसपी सुरेन्द्र कुमार मउआर ने बताया कि आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला सही पाया गया है. इसे लेकर निगरानी विभाग में राजेश कुमार गुप्ता के खिलाफ नवंबर 2021 में पटना विजिलेंस थाने में आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में केस दर्ज हुआ था. इसे लेकर विजिलेंस कोर्ट की ओर से सर्च वारंट जारी किया गया था. इसके बाद एक साथ सासाराम, पटना और फारबिसगंज में छापेमारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि शनिवार की सुबह में करीब आठ बजे से डीएम कॉलोनी स्थित जिला भू-अर्जन पदाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता के घर पर छापेमारी की गई. उनके सरकारी आवास से चार लाख 75 हजार नकद बरामद हुआ. जेवर भी बरामद हुए हैं, जिसकी कीमत 11.50 लाख आंकी गई है. जमीन से संबंधित आठ कागजात मिले हैं. उनकी रांची, फारबिसगंज एंव पटना में जमीनें है.

राजेश कुमार गुप्ता के पटना सिटी एनक्लेव अपार्टमेंट के नंबर-504 फ्लैट में भी छापेमारी की गई है. जहां से सिटी अपार्टमेंट के अलावा दो और फ्लैट के कागजात मिले हैं. फ्लैट के कीमत एक करोड़ पांच लाख आंकी गई है. 600 ग्राम सोने की बिस्किट बरामद हुए हैं. बरामद सोने की कीमत 60 लाख से अधिक आंकी गई है. निगरानी की टीम अभी जांच कर रही है. वही, उनके पैतृक आवास फारबिसगंज में भी पटना से पहुंची निगरानी की टीम ने छापेमारी की. सुबह प्रेस गली रेलवे ढाला सड़क स्थित उनके आवास और छुआपट्टी स्थित आवास पर भी पटना से पहुंची निगरानी की विशेष 9 सदस्यीय टीम ने छापेमारी की. छुआपट्टी वाले आवास से टीम को कोई विशेष सफलता नहीं मिली. लेकिन प्रेस गली रेलवे ढाला वाले सड़क वाले आवास से टीम ने हाल में ही खरीददारी की गई जमीन के डेढ़ करोड़ के कागजात, 32 अन्य पुरानी जमीन के कागजात सहित डेढ़ लाख कैश और करीब दस लाख रुपए मूल्य के आभूषण बरामद किए. गहनों के मूल्यांकन के लिए निगरानी की टीम ने एक ज्वेलर को बुलाकर जेवरात का मूल्यांकन किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here