रोहतास में 27 से 31 जनवरी तक होगी टीबी के एक्टिव मरीजों की जांच, चलेगा अभियान

प्रतीकात्मक तस्वीर

टीबी हारेगा-देश जीतेगा अभियान के तहत 27 से 31 जनवरी तक रोहतास जिले में एक्टिव केस फाइंडिंग (एसीएफ) कार्यक्रम शुरू हो रहा है. इसमें स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर टीबी के नए मरीजों को खोजकर उपचार पर लिया जाएगा. इसके लिए आशा को प्रशिक्षित भी किया जाएगा. अभियान से पूर्व जेल, बाल गृह, वृद्धाश्रम समेत अन्य कम आवाजाही वाले जगहों पर रहने वाले दो सौ लोगों की जांच अबतक की जा चुकी है. उचित परामर्श भी‍ दिया जा रहा है.

Ad.

सीडीओ डॉ राकेश कुमार ने बताया कि 27 जनवरी से जिले में सघन एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान चलाया जाएगा. इसमें स्लम एरिया, क्रशर उद्योग पर काम करने वाले मजदूरों के अलावा जिले की सभी पंचायतों की महादलित बस्ती में रहने वाले लोगों की जांच की जाएगी. साथ ही साथ डोर टू डोर अभियान चलाकर अन्य लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी. किसी में लक्षण पाए जाने पर उनकी भी जांच की जाएगी. डॉ राकेश कुमार ने बताया कि इस पांच दिवसीय सघन अभियान के लिए आशा को प्रशिक्षण दिया जाएगा. वे डोर टू डोर जाकर लोगों की को जांच करेंगी. साथ ही साथ उन्हें उचित परामर्श भी देंगी.

प्रतीकात्मक तस्वीर

सीडीओ ने बताया कि इस अभियान के तहत वैसे लोगों की जांच की जा रही है जो अधिकतर बंद जगहों पर रहते हैं, और कभी-कभार ही आम लोगों के बीच आते हैं. इसके लिए जिला यक्ष्मा (टीबी) नियंत्रण विभाग की टीम जेल, बाल सुधार गृह, वृद्धा आश्रम सहित वैसे जगहों पर अभियान चला रही है. यहां लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है. उन्‍होंने बताया कि एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान के तहत अब तक कुल 200 लोगों की टीबी जांच की गई है. उन्होंने बताया कि इन जगहों पर आने वाले लोग कम निकलने की वजह से अपनी जांच नहीं करा पाते हैं. इसलिए इस अभियान के तहत ऐसे लोगों को पहले चरण में रखा गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here