डीएम का निर्देश: 17 तक हर हाल में प्रतिमा का करना होगा विसर्जन

सासाराम समाहरणालय में सोमवार को डीएम धर्मेन्द्र कुमार व एसपी आशीष भारती ने विधि व्यवस्था की समीक्षा को लेकर पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में विधि व्यवस्था संधारण के अलावा खनन और मद्यनिषेघ को ले हुई बैठक के दौरान इस आशय का निर्णय लिया गया. इस दौरान जिला प्रशासन ने 17 फरवरी को हर हाल में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन करने का निर्देश जिला प्रशासन ने पूजा कमेटियों को दिया है.

Ad.

डीएम ने कहा कि 17 फरवरी से शुरु होने वाली मैट्रिक की परीक्षा को ले जिला प्रशासन ने शहर के लॉ एंड आर्डर के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है कि ताकि भीड़-भाड़ से परीक्षार्थियों को सेंटर पर आने-जाने में कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े. इसके अलावा डीएम ने खनन व मद्य निषेध के अधिकारियों के साथ बैठक कर लगातार सघन छापेमारी करने का फरमान जारी किया. सभी अधिकारियों को कानून व व्यवस्था को चुनौती दे रहे धंधेबाजों से लेकर अवैध खनन में लिप्त माफिया के बारे में ठोस सूचना तंत्र मजबूत करें. वैसे चिन्हित धंधेबाजों पर कार्रवाई करें. डीएम ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित कर काम करने का निर्देश दिया. अनुमंडल प्रशासन के अधिकारी एसडीएम व एसडीपीओ को भी अधिक से अधिक सूचना संग्रह कर समुचित कार्रवाई करने को कहा गया है.

एसपी आशीष भारती ने बताया कि जिन थानों में अभी तक सीसीटीवी नहीं लगा है वहां जल्द लगाया जाएगा. बैठक में एडीएम लालबाबू सिंह, सदर एसडीएम मनोज कुमार,डेहरी एसडीएम सुनील कुमार सिंह, बिक्रमगंज एसडीओ विजयंत के अलावा एसडीपीओ विनोद रावत, सहायक उत्पाद आयुक्त तारिक महमूद के अलावा जिला प्रशासन के कई वरीय उपसमार्हता और पुलिस के अधिकारी उपस्थित थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here