फिर पटरी पर दौड़ेंगी आरा-रांची, सासाराम-रांची इंटरसिटी व जलियांवाला बाग एक्सप्रेस, पढ़िए टाइम टेबल समेत पूरी डिटेल्स

ara-sasaram-ranchi-train

यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने सासाराम-रांची तथा रांची-आरा-रांची साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू करने का फैसला लिया है. ट्रेन का परिचालन पुराने समय सारणी के अनुसार ही होगा. ट्रेन संख्या 08635 रांची-सासाराम स्पेशल ट्रेन 23 जून से सप्ताह में छह दिन (शनिवार छोड़कर) रांची से चलेगी. यह ट्रेन रांची से शाम 5.00 खुलेगी. जो पिस्का, लोहरदगा, टोरी, डालटनगंज, गढ़वा रोड, जपला स्टेशन रुकते हुए रात 11.23 बजे डेहरी ऑन सोन एवं 1.00 बजे सासाराम स्टेशन पहुंचेगी. इसी तरह 08636 सासाराम-रांची स्पेशल ट्रेन 24 जून से सप्ताह में छह दिन (रविवार छोड़कर) सोमवार से शनिवार को सासाराम से चलेगी. यह ट्रेन सासाराम से सुबह 3.40 बजे प्रस्थान करेगी. जो डेहरी ऑन सोन 3.55 बजे, जपला 4.35 बजे, गढ़वा रोड 5.30 बजे, डालटनगंज 6.01 बजे, बरवाडीह 6.35 बजे, टोरी 8.10 बजे, लोहरदगा 9.00 बजे एवं रांची 10.15 बजे पहुंचेगी. इस ट्रेन में एसएलआर के दो कोच, सामान्य श्रेणी के 10 कोच, वातानुकूलित चेयर कार के दो कोच होंगे. यानी कुल 14 कोच होंगे.

08640 रांची-आरा साप्ताहिक स्पेशल 26 जून से प्रत्येक शनिवार को रांची से चलेगी. यह ट्रेन रांची से रात 9.05 बजे खुलेगी. जो मुरी, बोकारो स्टील सिटी, गोमो, बजे कोडरमा, गया जंक्शन रूकते हुए सुबह 4.40 बजे सासाराम तथा 7.55 बजे आरा पहुंचेगी. जबकि 08639 आरा-रांची साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 27 जून से प्रत्येक रविवार को आरा से सुबह 10.00 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन 11.50 बजे सासाराम, 2.10 बजे गया, 3.16 बजे कोडरमा, 4.22 बजे गोमो, 5.50 बजे बोकारो स्टील सिटी, 6.51 बजे मुरी और रात 8.10 बजे रांची पहुंचेगी. इस ट्रेन में एसएलआर की दो बोगी, सामान्य श्रेणी की पांच बोगी, द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास की चार बोगी, वातानुकूलित थ्री टियर की एक बोगी समेत कुल 12 बोगियां होंगी.

वहीं, डेढ़ वर्षों के बाद टाटा-अमृतसर-टाटा स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन का परिचालन 21 जून से शुरू होगा. टाटानगर से अमृतसर जाने के लिए 21 जून से लेकर 28 जून तक कुल दो फेरा जालियावाला बाग स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. यह ट्रेन टाटानगर से (ट्रेन संख्या 08103) सोमवार व बुधवार को रात 9.10 बजे खुलेगी, जो सुबह 5.10 बजे डेहरी-ऑन-सोन व 5.23 बजे सासाराम स्टेशन होते हुए अमृतसर स्टेशन में अगले दिन सुबह 6.30 बजे पहुंचेगी. वहीं वापसी में अमृतसर से टाटानगर स्टेशन आने के लिए 23 जून से 30 जून के बीच बुधवार व शुक्रवार को खुलेगी. अमृतसर से यह ट्रेन दोपहर 12.45 बजे खुलेगी, जो अगले दिन दोपहर 12.12 बजे सासाराम व 12.31 बजे डेहरी-ऑन-सोन स्टेशन होते हुए टाटानगर स्टेशन पर अगले दिन रात 9.10 बजे पहुंचेगी.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here